MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

एक बार जरूर देखें श्रीदेवी की टॉप 5 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर जमकर मची थी इनकी धूम

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। चलिए आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनकी कुछ टॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं।
एक बार जरूर देखें श्रीदेवी की टॉप 5 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर जमकर मची थी इनकी धूम

श्रीदेवी (Sridevi) की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती है। अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया। आज एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके परिवार सहित फैंस उन्हें याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है। आज दिवंगत एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी है, इस मौके पर चलिए आज हम आपको उनकी कुछ टॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं।

मिस्टर इंडिया 

बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस श्रीदेवी को आप इस फिल्म में देख सकते हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया था। न सिर्फ इसकी कहानी बल्कि गाने भी बहुत प्रसिद्ध हुए थे। अगर आज भी यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग इसे देखने बैठ जाते हैं।

फिल्म नगीना

यह श्रीदेवी की सबसे टॉप फिल्मों में से एक है। 1986 में आई इस कहानी में एक्ट्रेस ने कमाल की एक्टिंग की थी। इसमें एक नागिन के पुनर्जन्म की कहानी को दिखाया गया था। ऋषि कपूर इसके लीड एक्टर थे और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

इंग्लिश विंग्लिश

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में जानकर फैमिली ड्रामा और कॉमेडी दिखाई गई है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस में एक सीधी सादी गृहणी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम शशि गोडबोले था।

चांदनी

चांदनी में मेरी चांदनी यह गाना तो आपको याद ही होगा। यह 1989 में रिलीज हुई फिल्म चांदनी का गाना है। ये एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें श्रीदेवी, ऋषि कपूर, सुषमा सेठ, विनोद खन्ना और अचला सचदेव नजर आए थे।

मेरी बीवी का जवाब नहीं

पंकज पाराशर की यह फिल्म साल 2004 में आई थी। इसमें अक्षय कुमार और श्रीदेवी को एक साथ काम करते हुए देखा गया था। यह एक्ट्रेस की बेहतरीन फिल्म में से एक है अपनी वॉच लिस्ट में इसे जरूर शामिल करें।