Hindi News

जाकिर खान ने लिया 2030 तक का लंबा ब्रेक, हैदराबाद शो में सेहत का हवाला देते हुए किया ऐलान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए एक लंबा ब्रेक लेने की घोषणा की है। हैदराबाद में अपने लाइव शो के दौरान उन्होंने भावुक होकर कहा कि यह ब्रेक 2030 तक भी चल सकता है।
जाकिर खान ने लिया 2030 तक का लंबा ब्रेक, हैदराबाद शो में सेहत का हवाला देते हुए किया ऐलान

जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन और ”सख्त लौंडा” के नाम से मशहूर जाकिर खान ने अपने फैंस को चौंकाते हुए एक लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने हैदराबाद में अपने लाइव शो के दौरान बताया कि वह स्वास्थ्य और निजी कारणों से कुछ सालों के लिए स्टेज से दूर रहेंगे। यह ब्रेक 2030 तक भी चल सकता है।

सोशल मीडिया पर इस घोषणा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जाकिर काफी भावुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह ऐलान अपने ‘पापा यार टूर’ के एक शो के दौरान किया।

हैदराबाद में भावुक हुए जाकिर

मंगलवार को हैदराबाद शो का एक वीडियो सामने आया, जिसमें जाकिर खान अपने ब्रेक के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने मंच से अपने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फैसला उनकी सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है।

“मैं बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं। ये ब्रेक 2030 तक हो सकता है। ये ब्रेक तीन-चार या पांच साल का हो सकता है। मैं ये ब्रेक अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए और बाकी चीजों को ठीक करने के लिए ले रहा हूं। आज यहां जो कोई भी मौजूद है वो मेरे दिल के बहुत करीब है।” — जाकिर खान

उन्होंने आगे अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “आपकी मौजूदगी मेरे लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। मैं हमेशा आपका शुक्रगुजार रहूंगा। थैंक्यू।”

लगातार टूर से सेहत पर पड़ा असर

यह पहली बार नहीं है जब जाकिर ने अपनी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है। पिछले साल सितंबर में भी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि लगातार काम करने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

उन्होंने बताया था कि पिछले दस सालों से लगातार शो करने, सुबह की फ्लाइट पकड़ने, रातें बिना सोए गुजारने और अनियमित खान-पान की वजह से उनकी सेहत काफी प्रभावित हुई है। माना जा रहा है कि पूरी तरह से रिकवर होने के लिए ही उन्हें लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। इसी वजह से उनका मौजूदा इंडिया टूर भी कुछ चुनिंदा शहरों तक ही सीमित रखा गया है।

जून तक के शो होंगे ‘सेलिब्रेशन’

इस घोषणा के बाद जाकिर ने अपने इंस्टाग्राम पर भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि 20 जून तक के सभी शो उनके लिए एक ‘सेलिब्रेशन’ की तरह होंगे। उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वे उनके बाकी बचे शोज में जरूर आएं, क्योंकि इसके बाद वह लंबा टूर नहीं करेंगे।