Wed, Dec 31, 2025

इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 2 पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 2 पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार-मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

यह भी पढ़े.. राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM ने दी इस प्रस्ताव को मंजूरी, नहीं कटेंगी सैलरी और छुट्टियां

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इंदौर के सिमरोल थाना इलाके के कन्नड़ गांव में हुआ है। मृतक दोनों पुलिसकर्मी धर्मेंद्र सिंह और कुलदीप सिंह डीआरपी लाइन इंदौर में पदस्थ थे।सोमवार को एक अन्य युवक दोनों पुलिसकर्मी एक सिपाही की पत्नी की तबियत खराब होने पर सिमरोल से खंडवा उसे देखने जा रहे थे, तभी कन्नड़ गांव में कार अंधेरे के कारण खड़े मिनी ट्रक में जा घुसी।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही सिमरोल थान पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया है।हादसा करीब रात एक बजे का बताया जा रहा है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े..Madhya Pradesh : आज एक साथ होगी 2 खगोलीय घटना, दिखेगा साल का पहला सुपरमून

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।