Hindi News

IAS Transfer: फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट 

Published:
गुजरात में तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश जारी हो चुका है। नागराजन एम. को स्थानांतरित करके नगर निगम आयुक्त, सूरत नगर निगम पद पर नियुक्त किया गया है। 
IAS Transfer: फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट 

गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS Transfer 2026) किया है। मैनेजिंग डायरेक्टर और आयुक्त समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव देखने को मिला है। राज्यपाल के नाम पर सामान्य प्रशासनिक विभाग (कार्मिक) ने 22 जनवरी गुरुवार को ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

बैच 2005 की आईएएस अधिकारी शालिनी अग्रवाल का तबादला किया गया है। उनकी सेवाएं गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड वडोदरा के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग में निपटान के लिए रखी गई है। इससे पहले वह नगर आयुक्त, सूरत नगर निगम पद का कार्यभार संभाल रही थी। इसी के साथ जेनु देवगन को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इन आईएएस अफसरों का भी हुआ तबादला

बैच 2009  के आईएएस अधिकारी नागराजन एम. को स्थानांतरित करके नगर निगम आयुक्त, सूरत नगर निगम पद पर भेजा गया है। नियुक्ति के लिए उनकी सेवाएं शहरी विकास और शहरी आवास विभाग को सौंपी गई है। इससे पहले वह उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम जीएसआरटीसी अहमदाबाद पद पर कार्यरत थे।

परिवहन आयुक्त गांधीनगर, गुजरात सड़क परिवहन निगम अहमदाबाद के पद पर कार्यरत बैच 2004 के आईएएस अफसर  डॉ राजेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यहाँ देखें गुजरात आईएएस तबादला आदेश

जनवरी में कई आईएएस अधिकारियों को मिला नया पदभार 

जनवरी 2026 में अब तक गुजरात सरकार कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर चुकी है। 17 जनवरी को अनुपम आनंद को जॉइंट सेक्रेटरी IN-SPACe अहमदाबाद पद पर नियुक्त किया गया था। 12 जनवरी को एसके पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर, गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी लिमिटेड गांधीनगर को स्थानांतरित करके गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन गांधीनगर के सचिव पद पर नियुक्त किया गया था।