MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जिंदा बच्चे को दफनाया, किसी ने देखा तो छोड़कर भागे, मासूम की मौत

Written by:Mp Breaking News
Published:
जिंदा बच्चे को दफनाया, किसी ने देखा तो छोड़कर भागे, मासूम की मौत

 ग्वालियर । शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में 10 दिन के मासूम को गड्ढे में दफना कर भाग रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों ने मासूम को जिंदा दफनाया था शक होने पर लोगों ने शोर मचाया  जिसे देखकर आरोपी भाग निकले। जब लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला तो वो 5 मिनट तक जिंदा रहा और उसके बाद उसकी मौत हो गई। 

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में  स्थित एक वीरान जगह पर तीन महिलाएं और एक पुरुष 10 दिन के बच्चे को दफना रहे थे । प्रत्यक्षदर्शी राजू के मुताबिक जब वो वहां से निकला तो उसने इन लोगों को बच्चे को दफनाते हुए देखा। इस युवक को देख  चारों लोग वहां से भाग निकले और युवक ने स्थानीय लोगों को बुलाकर बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला । जब  बच्चे को बाहर निकाला तो उसकी सांसे चल रही थी। लेकिन 5 मिनट के बाद उस बच्चे की सांसे थम गई और उसकी मौत हो गई बच्चे की मौत के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी और बस से भाग रहे दो महिला और एक पुरुष को पुलिस के द्वारा पकड़वा दिया जबकि इनके साथ शामिल एक अन्य महिला  भाग निकली।   पुलिस आरोपियों  को पकड़ कर थाने पहुंची  जिसके बाद पुलिस ने गड्ढे के पास पड़े बच्चे