Wed, Dec 31, 2025

VIDEO: ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज, युवाओं संग बैडमिंटन में आजमाए दो दो हाथ

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
VIDEO: ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज, युवाओं संग बैडमिंटन में आजमाए दो दो हाथ

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  शिवराज सरकार (Shivraj Government) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar)अपनी कार्यशैली और सादगी भरे अंदाज के कारण हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते हैं।  नसेनी पर चढ़कर बिजली के तारों से झाडी साफ करना हो या कुल्हाड़ी से ट्रांसफार्मर के आसपास के पेड़ पौधे काटने हो।  ऊर्जा मंत्री (Energy Minister)का हर अंदाज अलग ही होता है। इस बार वे एक और अलग अंदाज में दिखाई दिए।

दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार की रात अपनी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर थे। वे अलग अलग लोगों से मिलकर उनके हालचाल पूछ रह थे और उनकी समस्या जान रहे थे।  वे जब हरिहर नगर पहुंचे तो उन्हें कुछ बच्चे और युवा सड़क पर बैडमिंटन खेलते दिखाई दिये।  मंत्री जी को पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने भी रैकेट हाथ में थाम लिया और फिर दो दो हाथ करने लगे।

 ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल, जानें ताजा भाव

ऊर्जा मंत्री ने कुछ देर तक यहां बैडमिंटन खेला और क्षेत्रीय लोगों को फिटनेस का सन्देश देते हुए आगे निकल गए।