Hindi News

हरियाणा में बोले CM योगी- ‘बेटियों से खिलवाड़ और लव जिहाद बर्दाश्त नहीं, राष्ट्रविरोधी साजिशें रोकेंगे’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
हरियाणा के मुरथल में एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'लव जिहाद' और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राष्ट्रविरोधी साजिशों को पूरी शक्ति से रोका जाएगा।
हरियाणा में बोले CM योगी- ‘बेटियों से खिलवाड़ और लव जिहाद बर्दाश्त नहीं, राष्ट्रविरोधी साजिशें रोकेंगे’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने ‘लव जिहाद’, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल स्थित बाबा नागे वाला धाम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी साजिशों को पूरी ताकत से रोका जाएगा।

गुरुवार को नाथ संप्रदाय के मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और भंडारा कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि समाज को अवैध गतिविधियों के प्रति जागरूक रहना होगा। उन्होंने धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने वाले ‘कालनेमियों’ से भी सावधान रहने की अपील की।

‘लव जिहाद केरल को इस्लामी राज्य बनाने की साजिश’

सीएम योगी ने ‘लव जिहाद’ को एक बड़ा षड्यंत्र बताते हुए 2009 के केरल हाईकोर्ट के एक फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “केरल के माननीय उच्च न्यायालय ने कहा था कि ‘लव जिहाद’ केरल जैसे राज्य को इस्लामी राज्य बनाने की साजिश का हिस्सा है। आज यह षड्यंत्र कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हो रहा है।”

“लव जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है, हम उसे रोकेंगे, पूरी शक्ति से रोकेंगे। इसके लिए समाज के जागरूक लोगों और पूज्य संतों को भी आगे बढ़ना होगा।” — योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

उन्होंने परिवार, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण का आधार बताया। सीएम योगी ने कहा कि संयुक्त परिवारों की परंपरा टूट रही है, जिसे फिर से जीवित करने की जरूरत है।

PM मोदी के नेतृत्व में वैभव की ओर भारत

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार होते देख रहा है। उन्होंने कहा, “कभी किसी ने कल्पना की थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा? दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ परिणाम दे रही है।”

उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले जहां दस लोग एक साथ दर्शन नहीं कर पाते थे, वहीं आज प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। इसी तरह अयोध्या में भी रोजाना डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं।

‘अगले हजार साल भारत और सनातन धर्म के होंगे’

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर साढ़े चार करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा, “आने वाले हजार वर्षों तक दुनिया में भारत और उसके सनातन धर्म का डंका बजेगा। यह कालखंड सनातन धर्म को परम वैभव तक ले जाने का है।”

उन्होंने कहा कि धार्मिक, आध्यात्मिक और राजनीतिक नेतृत्व ऐसे हाथों में होना चाहिए जो देश को नई दिशा दे सकें।

नशे के जरिए युवाओं को कमजोर करने की साजिश

मुख्यमंत्री ने देश के दुश्मनों पर युवाओं को नशे के जरिए बर्बाद करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमारे जवान दुश्मन को मिट्टी में मिला देते हैं, इसलिए वह सामने से नहीं लड़ना चाहता। दुश्मन चोरी-छिपे नशे के जरिये भारत की नौजवान पीढ़ी को खराब करना चाहता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे मामलों की जानकारी स्थानीय पुलिस और समाज को दें।

इस कार्यक्रम में योगी महासभा के महामंत्री श्री महंत चैताईनाथ समेत नाथ संप्रदाय के कई प्रमुख संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।