Hindi News

हरियाणा पुलिस भर्ती: 5500 कांस्टेबल पदों के लिए आयु में 3 साल की छूट, HSSC ने आवेदन की तारीख 31 जनवरी तक बढ़ाई

Written by:Banshika Sharma
Published:
हरियाणा सरकार ने 5500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। CET परीक्षा में देरी के कारण ओवरएज हुए युवाओं को अब आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी। HSSC ने आवेदन की अंतिम तिथि भी 25 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है।
हरियाणा पुलिस भर्ती: 5500 कांस्टेबल पदों के लिए आयु में 3 साल की छूट, HSSC ने आवेदन की तारीख 31 जनवरी तक बढ़ाई

हरियाणा में 5500 पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने भर्ती के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 25 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है।

HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने देर शाम सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पोर्टल एक्टिव कर दिया गया है और इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार के इस फैसले से उन हजारों युवाओं को फायदा होगा जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में देरी के कारण ओवरएज हो गए थे।

क्यों पड़ी आयु में छूट की जरूरत?

दरअसल, पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा था। ग्रुप-C पदों के लिए CET परीक्षा 2022 के बाद 2025 में आयोजित हुई। इस देरी के चलते कई योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा को पार कर गए थे। ये उम्मीदवार लगातार सरकार से आयु में छूट देने की मांग कर रहे थे।

इसी सिलसिले में 19 दिसंबर को कुछ युवाओं ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए बताया था कि वहां भी इसी तरह की छूट दी गई है। मुख्यमंत्री सैनी ने युवाओं को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है।

चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयोग को यह निर्देश दिया है।

“सीईटी 2025 के अंतर्गत विज्ञापित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु छूट को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा मांग की गई थी। अभ्यर्थियों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आयोग को पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 3 वर्ष की आयु छूट प्रदान करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।” — हिम्मत सिंह, चेयरमैन, HSSC

उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है, जिनके लिए 2022 के बाद CET परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। यह छूट योग्य अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले HSSC की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर Advt No- 01/2026 के ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

2. CET रजिस्ट्रेशन नंबर भरें: जरूरी निर्देशों को पढ़ने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें और अपना ग्रुप-सी CET रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरने के बाद आपकी डिटेल्स सामने आ जाएंगी।

3. जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: इसके बाद अपनी योग्यता, अनुभव, फोटो और हस्ताक्षर जैसी जानकारी भरें। संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। फोटो और हस्ताक्षर 4kb से 100kb के बीच jpg/jpeg/png फॉर्मेट में होने चाहिए।

4. फाइनल सबमिशन: फॉर्म का प्रिव्यू देखकर सभी जानकारियां जांच लें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर उस पर हस्ताक्षर करें और साइन की हुई कॉपी को भी अपलोड करें। HSSC ने अभ्यर्थियों को सलाह दी ہے کہ वह नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें।