Sat, Dec 27, 2025

‘भारत सिख गुरुओं का योगदान कभी नहीं भूल सकता…..शहीद साहिबजादों की याद में आयोजित कार्यक्रम में बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शहीद साहिबजादों की याद में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सिख गुरुओं का योगदान भारत कभी नहीं भूल सकता।
‘भारत सिख गुरुओं का योगदान कभी नहीं भूल सकता…..शहीद साहिबजादों की याद में आयोजित कार्यक्रम में बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

आज बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले गृह मंत्री सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहले अमेरिका से गेहूं भारत मंगवाया जाता था, लेकिन अब हरियाणा और पंजाब पूरे देश को रोटी दे रहे हैं। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि आने वाले एक से दो महीनों में भारत टैक्सी शुरू की जाएगी, जिससे मुनाफा सीधे लोगों की जेब में पहुंचेगा।

बता दें कि अमित शाह ने आज हरियाणा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज अमित शाह पुलिस परेड कार्यक्रम में भी शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रेजुएट युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पहले बैच में 85 प्रतिशत युवा ग्रेजुएट और डबल ग्रेजुएट हैं। यह ऐसा पहला बैच है, जिसकी औसत उम्र 26 साल है और नए कानून बनने के बाद काम संभालने वाली यह पहली फोर्स है। पहले जहां पर्ची-खर्ची से नौकरी मिलती थी, आज हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बिना पर्ची-खर्ची के योग्य युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।

जानिए क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और साथ ही हरियाणा में 250 लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। गृह मंत्री का यह दौरा यहीं नहीं थमा, बल्कि इसके बाद गृहमंत्री वीर बाल दिवस पर कराए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। दरअसल हरियाणा सरकार की ओर से यह कार्यक्रम मुगलों से लड़ने वाले साहिबजादों की याद में आयोजित किया गया था। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छोटे शहीद साहिबजादों को लेकर लिखी गई कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण भी किया। अमित शाह ने कहा कि यह गुरुओं की कृपा है कि हमारे प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पहले गुरु से लेकर दसवें गुरु से जुड़े कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ऐसे कई काम हुए हैं। बता दें कि कार्यक्रम में अमित शाह ने 1984 दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी के नियुक्ति पत्र भी दिए।

भारत टैक्सी लेकर आएंगे: गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान कहा कि आज गीता की भूमि और हरि की भूमि हरियाणा आकर आप सब से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। कई कंपनियां टैक्सी का काम करती हैं, लेकिन हम एक से दो महीनों में भारत टैक्सी लेकर आएंगे, जिसका मुनाफा सीधे तौर पर लोगों की जेब में जाएगा। इससे ड्राइवरों के एक बड़े वर्ग को पूरा मुनाफा मिलेगा और ग्राहकों की सुविधा भी बढ़ेगी।

सिख गुरुओं ने भारत को एक सूत्र में पिरोया: गृह मंत्री अमित शाह

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने साहिबजादों को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत को याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह बहुत दर्दनाक घटना मानी जाती है। जिन साहिबजादों की बात हम कर रहे हैं, बाबा जोरावर सिंह जिनकी उम्र सिर्फ 9 साल थी और बाबा फतेह सिंह जिनकी उम्र केवल 7 वर्ष थी, उन्हें लोभ दिए गए, लेकिन उन्होंने शहादत को स्वीकार किया। इससे यह साबित होता है कि इतनी कम आयु में भी यह भावना उत्पन्न होना उनकी माता के संस्कारों का परिणाम था। जब हम आज इतने सालों बाद भी इस घटना को याद करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सिख गुरुओं ने भारत को एक सूत्र में पिरोया है और उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता।

दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर हम ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर की बात करें, तो यदि वह नहीं होते तो आज कोई भी हिंदू नहीं होता। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को बचाने का काम किया, इसलिए उन्हें हिंद की चादर कहा गया है, पंजाब की चादर नहीं।