MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में चरस के साथ तीन गिरफ्तार

Written by:Neha Sharma
Published:
Last Updated:
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में चरस के साथ तीन गिरफ्तार

बरमाणा थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 208 ग्राम गोलीनुमा चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब पुलिस टीम ने अलसु पुल की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार (नंबर HP 66A-4523) को चेकिंग के लिए रोका।

पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें पॉलीथीन में रैप की गई  की नशा 29 गोलियां बरामद हुईं। जिनका कुल वजन 208 ग्राम पाया गया। मौके पर ही कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले मामला दर्ज किया।

208 ग्राम गोलीनुमा चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुल्लू जिला के सैंज तहसील के रहने वाले तीन युवकों के रूप में हुई है। कार चालक आशीष कुमार गांव पुखरी डाकघर ब्रैहीण कंडक्टर सीट पर बैठे अमर नाथ तथा पिछली सीट पर बैठे धर्म चंद गांव कंडी डाकघर मलान का निवासी हैं।

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना बरमाणा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस कहां से लाई गई थी। और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।