इंदौर में एक बुजुर्ग के साथ एक लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, बुजुर्ग फरियादी ने खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत तुकोगंज थाने पर दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना तुकोगंज प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि करीब 80 साल के कंचन बाग निवासी फरियादी जसवंत गुमर के साथ पासपोर्ट और वीजा के नाम पर एक लाख 83 हजार की धोखाधड़ी की गई है, फरियादी के साले पिंटू ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और रेस्टोरेंट चलाते हैं।
फोन करने वाले ने ट्रांसफर कराये 1 लाख 83 हजार रुपये
पुलिस ने बताया कि फरियादी के पास एक फोन आया फोन करने वाले ने कहा कि वीजा और पासपोर्ट के संबंध में एजेंट को कुछ पैसे देने है उसके बाद एजेंट का फोन आया तो उन्होंने समझा कि पिंटू ने ही फोन करने के लिये कहा होगा जिसपर उन्होंने फोन करने वाले के मोबाइल के माध्यम से पैसे डाल दिए।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
फरियादी ने पहले पिंटू से बात नहीं की और फिर पैसे डालने के बाद जब बात की तो पिंटू ने पैसे की किसी बात से इनकार किया पिंटू ने जब बातों से इनकार किया तब फरियादी ने थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस तकनीकी प्रमाणों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
शकील अंसारी की रिपोर्ट





