Mon, Dec 29, 2025

कमीशन के लालच में साइबर ठगों के मददगार बने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

Reported by:Shakil Ansari|Edited by:Atul Saxena
Published:
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवाओं को घर बैठे कमाई और कमीशन का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे।
कमीशन के लालच में साइबर ठगों के मददगार बने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

Indore Police Cyber ​​Fraud

इंदौर में साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमीशन के लालच में साइबर ठगों के मददगार बने एक संगठित गिरोह का एरोड्रम पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ठगी की रकम को विदेश कंपनियों तक पहुंचाने का काम कर रहा था।

दरअसल, इस मामले में फरियादी सलोनी नांदेकर को शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने 1 लाख 63 हजार रुपये से अधिक की ठगी की थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले खाताधारक तोफिक रहमानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तोफिक ने खुलासा किया कि वह कमीशन के बदले अपने और अपने भाई के बैंक खाते किराये पर देता था।

गिरोह के मुखिया के साथ अन्य आरोपी गिरफ्तार 

तोफिक की निशानदेही पर पुलिस ने हिमांशु वर्मा को गिरफ्तार किया, जिसने पूरे नेटवर्क के संचालन की जिम्मेदारी संभालने की बात कबूल की। इसके बाद हिमांशु की जानकारी पर उसके साथी फरहान, जितेंद्र रावल और प्रवीण चौहान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

लालच देकर खुलवाते थे बैंक खाते 

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवाओं को घर बैठे कमाई और कमीशन का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 15 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है।

शकील अंसारी की रिपोर्ट