MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

यूरिया न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, 1 घंटे तक जबलपुर-दमोह मार्ग रहा बंद

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
जबलपुर में खाद न मिलने से किसानों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। सुनवाई न होने पर उन्होंने जबरा मंडी गेट के सामने चक्का जाम भी कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।
यूरिया न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, 1 घंटे तक जबलपुर-दमोह मार्ग रहा बंद

मध्य प्रदेश का जबलपुर जिला हमेशा ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी, डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी कोई अन्य मुद्दा लाइमलाइट में आ जाता है। आज एक बार फिर खाद और यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही पुलिस और बड़े अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया।

बता दें कि किसानों ने 1 घंटे तक जबलपुर-दमोह मार्ग को बंद रखा, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

किया चक्काजाम

दरअसल, किसानों को बहुत दिनों से यूरिया के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा था, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला। जिसके बाद वे डबल लॉक सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए। मामले में सुनवाई नहीं होने के बाद वे सड़क पर उतर आए और जबलपुर-दमोह रोड पर जबेरा मंडी गेट के सामने चक्का जाम कर दिया, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस की पूरी टीम वहां पहुंची और मामले को शांत करवाया और सड़क मार्ग खुलवाया गया। तब जाकर लोग वापस सफर कर पाए।

किसानों ने लगाया ये आरोप

धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि अधिकारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीओपी, खाद अधिकारी और पुलिस की पूरी टीम भी मौजूद रही। किसानों ने उनसे बातचीत करते हुए कहा कि टोकन काटने के बाद भी उन्हें खाद नहीं दी जा रही है। इसके अलावा काउंटर की भी कमी थी। ऐसे में उन्होंने मंडी में काउंटर बढ़ाने की भी बात कही, जिससे आने वाले समय में उन्हें खाद लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाते हुए कहा कि उनकी इस समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा मंडी में काउंटर की कमी को भी दूर करने का जल्द से जल्द प्रयास रहेगा।

जबलपुर, संदीप कुमार