Hindi News

जबलपुर: युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव मामले में U-टर्न, महिला ने शपथ पत्र देकर शिकायत वापस ली

Written by:Ankita Chourdia
Published:
जबलपुर में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। महिला ने थाने में एक शपथ पत्र सौंपकर कहा कि उसने पैसों के विवाद और मानसिक तनाव के कारण आवेश में आकर आरोप लगाए थे।
जबलपुर: युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव मामले में U-टर्न, महिला ने शपथ पत्र देकर शिकायत वापस ली

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम उर्फ राजा श्रीवास्तव पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। जिस महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था, उसी ने अब अपनी शिकायत वापस ले ली है। महिला ने मंगलवार शाम विजयनगर थाने पहुंचकर एक लिखित शपथ पत्र सौंपा और कहा कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती।

शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा है कि उसका शुभम श्रीवास्तव के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसी आर्थिक विवाद और मानसिक तनाव के चलते उसने आवेश में आकर गंभीर आरोप लगा दिए थे। अब वह अपनी गलती सुधारते हुए सभी शिकायतें वापस ले रही है।

क्या था पूरा मामला?

गौरतलब है कि 22 जनवरी को विजयनगर निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि उसकी पहचान शुभम से 2024 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। आरोप के मुताबिक, शुभम ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया।

इस मामले में शुभम श्रीवास्तव ने भी युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। शुभम का दावा था कि युवती पैसों के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी और अब तक 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ले चुकी है। उन्होंने इससे जुड़े सबूत भी पुलिस को सौंपे थे। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही थी।

आर्थिक विवाद के कारण लगाए थे आरोप

मंगलवार को मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब शिकायतकर्ता महिला खुद थाने पहुंची। उसने पुलिस को एक लिखित शपथ पत्र देते हुए कहा, “शुभम श्रीवास्तव से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी आर्थिक विवाद और मानसिक तनाव से आवेश में आकर युवक पर गंभीर आरोप लगा दिए। भूल सुधारते हुए अपने संपूर्ण होश-हवास में सभी शिकायतें वापस लेते हुए किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं चाहती हूं।”

विजयनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने थाने में उपस्थित होकर लिखित शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि पहली नजर में यह मामला आर्थिक लेन-देन से जुड़ा विवाद लगता है और महिला ने स्पष्ट किया है कि वह अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है।