MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

2 साल की मासूम का रेप कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Written by:Gaurav Sharma
Published:
2 साल की मासूम का रेप कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर,संदीप कुमार। जिले के शहपुरा के बिल पठार गांव में 17 सितंबर को 2 वर्ष की बच्ची के साथ रेप कर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपियों ने शराब के नशे में धुत होकर घटना को अंजाम दिया था । जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस के लिए इस वारदात को ट्रेस करना एक चैलेंज बन गया था। लिहाजा पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और आखिरकार आज दोनों ही आरोपी शुभम मल्लाह और राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है । एसपी के मुताबिक दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डॉग एवं स्थानीय ग्रामीणजनों की मदद ली गई।

शहपुरा पुलिस ने संदेह के आधार पर जब सोनू ठाकुर एवं शुभम मल्लाह को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन ग्राम बडादेव झासीघाट में दीपक मल्लाह की बडी लडकी के जन्मदिन पर ग्राम हरदुआ थाना पाटन से मेहमान लेकर आया था। रात्रि में अपने साथी शुभम मल्लाह के साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर शराब पी और फिर मेहमानो को वहीं छोडकर रात को विलपठार गाँव मे घूमते रहे। रात करीबन 02 बजे के आसपास उसने अपने साथी शुभम मल्लाह को घर के बाहर निगरानी के लिए छोडा एवं एक घर में घुसकर 02 वर्षीय बच्ची को सोते समय उठाकर कर नाचन तिराहे पर ले गये, नाचन तिराहे पर दोनो आरोपियो ने उसके साथ रेप किया और बाद में मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आज दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी का कहना है कि इस सनसनीखेज खुलासे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगाया जाएगा और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।