Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

हॉकी टूर्नामेंट के लिए मिली एक महीने की छुट्टी, रेलवे की खिलाड़ी चोरी छिपे खेल रही क्लब क्रिकेट, वीडियो वायरल

Reported by:Sandeep Kumar|Edited by:Atul Saxena
Published:
रेलवे की नजर में खिलाड़ी बालाघाट में हॉकी टूर्नामेंट की प्रेक्टिस कर रही हैं लेकिन हकीकत में वो जबलपुर में क्लब क्रिकेट खेल कर विभाग की आँखों में धूल झोंक रही हैं उधर कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के बदले पैसा भी दिया जा रहा है।
हॉकी टूर्नामेंट के लिए मिली एक महीने की छुट्टी, रेलवे की खिलाड़ी चोरी छिपे खेल रही क्लब क्रिकेट, वीडियो वायरल

hockey player cricket

पश्चिम मध्य रेलवे की हॉकी खिलाड़ियों की बड़ी गड़बड़ी और अनियमितता सामने आई है, उन्हें हॉकी टूर्नामेंट के नाम पर एक महीने की छुट्टी मिली है लेकिन वे टूर्नामेंट के लिए प्रेक्टिस करने की जगह क्लब क्रिकेट खेल रही हैं, इन खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल हो रहा है।

पश्चिम मध्य रेलवे की स्पोर्ट्स कोटे की महिला कर्मचारियों की बड़ी अनियमितता सामने आई है, जानकारी के मुताबिक रेलवे स्पोर्ट्स कोटे की ये सभी हॉकी खिलाड़ियों को बालाघाट में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट खेलने के लिए एक महीने की  छुट्टी मिली है लेकिन ये खिलाड़ी हॉकी की प्रेक्टिस करने की जगह क्रिकेट खेल रही हैं।

रेलवे की हॉकी खिलाड़ी खेल रही क्लब क्रिकेट 

हॉकी खिलाड़ियों का क्लब क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल हो रहा है खास बात ये है कि ये खिलाड़ी बालाघाट से चोरी छिपे जबलपुर  आकर क्लब क्रिकेट खेल रही हैं, रेलवे की पांच हॉकी खिलाड़ी जबलपुर रेलवे स्टेडियम में चल रह  Viana Women Premium League में बेख़ौफ़ क्रिकेट खेल रही हैं।

क्रिकेट खेलने  के बदले पैसे दिए जाने की चर्चा  

बताया जा रहा है कि ये पूरा खेल इस तरह से चल रहा है कि विभाग को भनक भी नहीं है यानि रेलवे की नजर में खिलाड़ी बालाघाट में हॉकी टूर्नामेंट की प्रेक्टिस कर रही हैं लेकिन हकीकत में वो जबलपुर में क्लब क्रिकेट खेल कर विभाग की आँखों में धूल झोंक रही हैं उधर कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के बदले पैसा भी दिया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का भरोसा 

हॉकी खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलने के वीडियो वायरल हो रहे है जब जबलपुर रेल मंडल के सीनियर DCM ने स्पोर्ट्स के संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर मीडिया ने बात की तो उन्होंने मामले की जांच कर कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है।

संदीप कुमार की रिपोर्ट