बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट htts://rectt.bsf.aov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि अप्लाई करने से पहले सभी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन (BSF Recruitment 2025 Notification) पढ़ने की सलाह दी जाती है, जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
रिक्त पदों की संख्या 549 है। जिसमें से महिलाओं के लिए 272 और पुरुषों के लिए 277 पद खाली हैं। फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 159 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/एसटी और PwBD उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी की गई है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा केवल स्पोर्ट्स पर्सन को ही फॉर्म भरने की अनुमति होगी। पिछले दो सालों के भीतर निर्धारित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले या मेडल जीतने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। हालांकि नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ड्राइव, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा। किसी प्रकार की विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। अथॉरिटी द्वारा स्पोर्ट्स अचीवमेंट को चेक किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में बायोमेट्रिक कैप्चर भी शामिल है। इसके बाद पीएसटी का आयोजन किया जाएगा।
डॉक्यूमेंट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंतिम चरण मेडिकल परीक्षण का होगा। नियुक्ति के बाद सातवें सीपीसी के लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले महंगाई भत्ते का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट htts://rectt.bsf.aov.in पर जाएं।
- होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ें। ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करें और फॉर्म को जमा करें।





