Wed, Dec 31, 2025

Government Job 2022 : इस सरकारी नौकरी में जल्द करें आवेदन, मात्र 2 दिन शेष

Written by:Amit Sengar
Published:
Government Job 2022 : इस सरकारी नौकरी में जल्द करें आवेदन, मात्र 2 दिन शेष

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Indian Drugs & Pharmaceuticals Limited) ने Safety Supervisor & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (IDPL Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.Idplindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2022 तक है।

यह भी पढ़े…दिल्ली जा रहा 5 लाख का गांजा ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

पदों के नाम एवं संख्या – 06 पद
कंपनी सेक्रेटरी – 01
फाइनेंस मैनेजर – 01
मैनेजर / डिप्टी मैनेजर (लीगल) – 01
एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) – 01
GM i/c – 01
सेफ्टी सुपरवाइजर और ETP ऑपरेटर – 01

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th/ Diploma/ Graduation/ Post Graduation/ LLB/ LLM/ CMA/ CWA या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…पंजाब : जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹20,000/- से ₹65,000/- तक होगी।

यह भी पढ़े…डबरा : दुकान में लगी भीषण आग धूं-धूं करके सामान चलकर हो गया खाक

आवेदन प्रक्रिया -इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा |
पता – कार्मिक प्रबंधक, आईडीपीएल कॉर्पोरेट कार्यालय, आईडीपीएल कॉम्प्लेक्स, डूंडाहेड़ा, पुरानी दिल्ली-गुड़गांव रोड, गुरुग्राम (हरियाणा) – 12201.