MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Government Jobs 2021: यहां 173 पदों पर निकली भर्ती, 7th CPC के तहत सैलरी, जल्द करें अप्लाई

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Government Jobs 2021: यहां 173 पदों पर निकली भर्ती, 7th CPC के तहत सैलरी, जल्द करें अप्लाई

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। यूपी में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के 173 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने का लिंक 12 नवंबर 2021 से एक्टिव हो गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।इसकी परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े.. मप्र पंचायत चुनाव: मतदान केन्द्रों का भैातिक सत्यापन करने के निर्देश, 18 को प्रशिक्षण

कुल पद-173

पदों का विवरण

  • सामान्य श्रेणी के लिए पद – 71
  • OBC एनसीएल के लिए पद – 46
  • SC के लिए पदों की संख्या – 36
  • आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के लिए – 17
  • ST के लिए पद – 03

आयु सीमा– आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी गई है।

योग्यता – उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। अन्य किसी सहायता या जानकारी के लिए उम्मीदवार ईमेल आईडी- [email protected] के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग श्रेणी: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ मिश्रित अनुशासन की डिग्री अनिवार्य है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग श्रेणी: इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या संचार इंजीनियरिंग या दूरसंचार इंजीनियरिंग या मिश्रित अनुशासन की डिग्री या तो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या संचार इंजीनियरिंग या दूरसंचार इंजीनियरिंग के साथ संयुक्त डिग्री हाेनी चाहिए।
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग श्रेणी: कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी के साथ मिश्रित अनुशासन की डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

सैलरी– चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी। पे मैट्रिक्स लेवल 7 होगा। पे स्केल 44,900 रुपये प्रति माह होगा।वही HRA, DA समेत अन्य भत्ते UPPCL के नियमों के अनुसार दिये जाएंगे।

चयन प्रक्रिया– उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।चयनित उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल द्वारा तय की गई अवधि के लिए एक ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना होगा।

आवेदन शुल्क- अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 826, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 12 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन –

  • आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉगि‍न करना होगा।
  • अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुक्ल का भुगतान करें।
  • भविष्य के लिए अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।