Hindi News

HPSC भर्ती 2026: हरियाणा में वेटरनरी सर्जनों के लिए निकलीं सरकारी नौकरियां, जानें कैसे करें आवेदन?

Written by:Banshika Sharma
Published:
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने वेटरनरी सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹67,800 तक वेतन मिलेगा।
HPSC भर्ती 2026: हरियाणा में वेटरनरी सर्जनों के लिए निकलीं सरकारी नौकरियां, जानें कैसे करें आवेदन?

हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे पशु चिकित्सा क्षेत्र के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में वेटरनरी सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा।

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2026 तक HPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय पर अपना आवेदन पूरा कर लें, ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

HPSC वेटरनरी सर्जन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc & A.H.) में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को हिंदी या संस्कृत भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतन और अन्य भत्ते

इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी। वेतनमान ₹53,100 से लेकर ₹67,800 प्रति माह तक होगा। इसके अतिरिक्त, चयनित उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और मेडिकल जैसी अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। वहीं, सामान्य वर्ग की सभी महिला उम्मीदवारों और SC, ST, OBC व EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹250 रखा गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें। अंत में, आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।