केंद्रीय विद्यालयों में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बड़े स्तर पर भर्ती की तैयारी कर ली है. संगठन ने देशभर के स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) के कुल 987 पदों को मंजूरी दी है.
यह फैसला समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है. इस भर्ती का मकसद उन बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है, जिन्हें पढ़ाई के दौरान विशेष सहायता की जरूरत होती है.
टीजीटी और पीआरटी पदों का विवरण
केवीएस द्वारा स्वीकृत किए गए 987 पदों को दो श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें ‘ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर’ (TGT) के 493 पद और ‘प्राइमरी टीचर’ (PRT) के 494 पद शामिल हैं. आंकड़ों से साफ है कि संगठन ने प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्तरों पर लगभग समान संख्या में नियुक्तियों की योजना बनाई है.
इन पदों का वितरण अस्थाई तौर पर अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों की जरूरतों के आधार पर किया गया है. हालांकि, किस राज्य या रीजन में कितनी वैकेंसी होगी, इसका विस्तृत ब्योरा आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाएगा.
फीडबैक के आधार पर लिया गया फैसला
शिक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन को देश के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों से फीडबैक मिला था. इसमें बताया गया था कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी है. इसी को ध्यान में रखते हुए इन पदों को स्वीकृति दी गई है, ताकि हर केंद्रीय विद्यालय में विशेष बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन मिल सके.
कब जारी होगा नोटिफिकेशन?
उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. केवीएस ने संकेत दिए हैं कि भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स और विभागीय सुगबुगाहट के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.





