Hindi News

MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट जारी, 59,438 उम्मीदवार चयनित, ऐसे करें चेक 

Published:
Last Updated:
एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट MPESB ने जारी कर दी है। आइए जानें परिणाम कैसे चेक करें?
MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट जारी, 59,438 उम्मीदवार चयनित, ऐसे करें चेक 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 25 जनवरी को एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Result) पहले चरण का परिणाम घोषित कर दिया है। दूसरे चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://esb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे की एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए कुल 90,78,059 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से 6,85,504 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। दूसरे चरण के लिए 5938 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया है। रिजल्ट में एप्लीकेशन नंबर, रिजल्ट में पात्रता और आवंटित कैटेगरी की जानकारी दी गई है।

कब हुई थी परीक्षा?

परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से लेकर 15 दिसंबर 2025 को राज्य के 11 शहरों में किया गया था। जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल है। भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन 13 सितंबर को जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक जारी थी।

कितने पद खाली?

कुल 7500 पदों पर भर्ती होने वाली है। कांस्टेबल (एसएएफ जीडी) के लिए 700 और कांस्टेबल (डीएएफ जीडी) के लिए 6800 पद खाली हैं। जनरल के लिए 2025, ओबीसी के लिए 975, एससी के लिए 1200, एसटी के लिए 1500 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2025 पद रिजर्व किए गए हैं।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा। PET/PMT में लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शामिल होने की अनुमति होगी, जो कल 100 अंक का होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर ‘पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 पहले चरण रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा। यहाँ एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ माता के नाम के पहले दो अक्षर और आधार नंबर की अंतिम 4 डिजिट को दर्ज करें।
  4. कैप्चा कोड को दर्ज करें। इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  5. स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
  6. भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट यहाँ देखें