MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

जारी हुआ RRB RPF कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, 42143 उम्मीदवार चयनित, ऐसे करें चेक, स्कोरकार्ड जल्द, जानें अब आगे क्या होगा?

Published:
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट 19 जून को घोषित हो चुका है। 42 हजार से अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं। आइए जानें उम्मीदवार कैसे परिणाम चेक कर सकते हैं?
जारी हुआ RRB RPF कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, 42143 उम्मीदवार चयनित, ऐसे करें चेक, स्कोरकार्ड जल्द, जानें अब आगे क्या होगा?

रेलवे भर्ती बोर्ड में 19 जून को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसे उम्मीदवार आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कुल  42,143 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। अगला चरण फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन का होगा। कट-ऑफ की घोषणा भी हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन आरआरबी द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 2 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच देशभर के विभिन्न शहरों में किया गया था। इस बार 22 लाख से अधिक उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे।

फिलहाल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में अपलोड किए गए हैं, जिसमें उन उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है जो अगले चरण के लिए पात्र हैं। हालांकि पात्रता अनंतिम है। व्यक्तिगत  स्कोरकार्ड की तारीख भी घोषित हो चुकी है। यह 20 जून शाम 5:00 बजे उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज इसे डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें उम्मीदवार का नाम, स्टेटस, रोल नंबर, फोटो, कुल अंक, कट-ऑफ इत्यादि जानकारी उपलब्ध होगी।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट (RRB RPF Constable Result)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • फिर CEN- 02/2024 आरपीएफ सीबीटी रिजल्ट, कट-ऑफ के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर मेरिट लिंक का पीडीएफ़ खुलेगा। इसमें अपना रोल नंबर ढूँढे।
  • यदि अपना रोल नंबर इसमें दिखे तो समझ लें आपका सेलेक्शन अगले चरण के लिए हो गया है।

कितना है कट-ऑफ?

  • जनरल– पुरुष के लिए 76.82, महिला के लिए 73.75
  • एससी– पुरुष के लिए 70.19 और महिला के लिए 63.37
  • एसटी-  पुरुष के लिए 65.67 और महिला के लिए 62.27
  • ओबीसी– पुरुष के लिए 74.06 और महिला के लिए 70.17
  • ईडब्ल्यूएस– पुरुष के लिए 71.92 और महिला के लिए 68.89

अब आगे क्या होगा?

आरपीएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होते हैं। पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का होता है, जिसके परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं। अगला चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) का होता है। फिर चयनित उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन में शामिल होते हैं और अंतिम चरण मेडिकल एग्जामिनेशन का होता है। फाइनल मेरिट लिस्ट सीबीटी, पीईटी, पीएमटी और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर तैयार की जाती है। चयनित अभ्यर्थियों को पीईटी/ पीएमटी/दस्तावेज सत्यापन की तारीख और समय वेबसाइट, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित की जाएगी। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहे या फिर रजिस्टर्ड ईमेल को चेक करते रहें। इस साल कुल 4208 पदों पर भर्ती होने वाली है।

RPF022024-RESULT-1