MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों पर निकली है भर्ती, 31 जुलाई से पहले करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक या इससे पहले तक आवेदन कर सकते है। आईए जानते है डिटेल्स
SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों पर निकली है भर्ती, 31 जुलाई से पहले करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

SBI SCO Recruitment 2025 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है। चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हक अंक बैंक द्वारा तय किए जाएँगे। चयन हेतु मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

SBI SCO Recruitment 2025 

कुल पद: 33

रिक्ति विवरण

  • महाप्रबंधक: 1 पद
  • सहायक उपाध्यक्ष: 14 पद
  • डिप्टी मैनेजर: 18 पद

आयु सीमा: 30 जून 2025 तक जिन उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 45 साल और अधिकतम 55 साल है वे इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद नौकरी पाने वाले उम्मीदवार का सालाना पैकेज 1 करोड़ रुपये तक होगा।

योग्यता: कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना सुरक्षा/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में BE/बी.टेक या एम.टेक/MSC होना चाहिए।BFSI /IT/IS ऑडिट/साइबर सुरक्षा ऑडिट पर सूचना सुरक्षा परामर्श में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव, जिसमें से नेतृत्व की भूमिका में न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।CISA (Certified Information Systems Auditor) – ISACA USA से ISO 27001:2022 LA – NABCB से दोनों प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं और साक्षात्कार की तारीख तक वैध होने चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये । एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से करना होगा। भुगतान स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

सैलरी पैकेज (CTC): जनरल मैनेजर के लिए 1 करोड़, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अधिकतम 44 लाख रूपए, डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिट) के लिए सैलरी MMGS-II स्केल के अनुसार

पोस्टिंग प्लेस: मुंबई / हैदराबाद / मोबाइल ड्यूटी

चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू।

Notification

https://sbi.co.in/documents/77530/52947104/FINAL+ADVERTISEMENT_CRPD_SCO_2025-26_05_IAD.pdf/2b0e8958-29e3-4a98-69f4-605511cf76ab?t=1752210053818