MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

खंडवा से सनावद तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी मेमू ट्रेन लेगी दो-दो फेरे, किराया भी घटकर मात्र 15 रुपए

Written by:Atul Saxena
Published:
रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब बुधवार और गुरुवार को ट्रेन मेंटेनेंस हेतु भुसावल भेजी जाएगी, शेष पांचों दिन ट्रेन दो दो फरे लगाएगी।
खंडवा से सनावद तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी मेमू ट्रेन लेगी दो-दो फेरे, किराया भी घटकर मात्र 15 रुपए

ओंकारेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और रोज़ाना यात्रा करने वाले आम यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से अब खंडवा-सनावद मेमू ट्रेन सप्ताह में पांच दिन एक नहीं, दो-दो फेरे लगाएगी। इसके साथ ही पहले 50 रुपए में चलने वाली इस ट्रेन का किराया भी घटा दिया गया है अब यात्री को मात्र सिर्फ 15 रुपए का ही टिकट लेना होगा ।

रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब बुधवार और गुरुवार को ट्रेन मेंटेनेंस हेतु भुसावल भेजी जाएगी। लेकिन शेष पांच दिनों (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार) में यात्रियों को अब दोनों समय ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

किराए में भारी कटौती

पहले ट्रेन “स्पेशल” श्रेणी में थी, जिससे यात्रियों को 50 रुपए चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की पहल पर यह स्पेशल स्टेटस हटा दिया गया है और किराया मात्र 15 रुपए कर दिया गया है। वहीं बीच के स्टेशनों के लिए टिकट केवल 10 रुपए में उपलब्ध रहेगा।

तीर्थयात्रियों के लिए विशेष लाभ

यह ट्रेन ओंकारेश्वर तीर्थ दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद सहायक साबित होगी, साथ ही खंडवा और सनावद के बीच डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

शुभारंभ पर सांसद ने दिखाई हरी झंडी

मंगलवार को खंडवा स्टेशन से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ट्रेन के दूसरे फेरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह आम जनता की मांग थी, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हमने रेल मंत्रालय से बात की और ट्रेन की फेरी और किराया – दोनों में राहत दिलाई है। ये जनता की जीत है।

नया टाइमटेबल इस प्रकार रहेगा

प्रथम फेरा

  • सुबह 9:00 बजे खंडवा से प्रस्थान
  • 10:30 बजे सनावद आगमन
  • फिर 11:10 बजे सनावद से वापसी
  • 12:35 बजे खंडवा पहुंचना

द्वितीय फेरा

  • दोपहर 1:35 बजे खंडवा से रवाना
  • 3:00 बजे सनावद आगमन
  • फिर 3:30 बजे सनावद से प्रस्थान
  • 4:55 बजे खंडवा वापसी

खंडवा से सुशील विधाणी  की रिपोर्ट