Hindi News

बसंत पंचमी पर पहनें पीले रंग के ये आउटफिट, इन चीजों संग करें स्टाइल

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
बसंत पंचमी के मौके पर पीले रंग का बहुत महत्व माना गया है। अगर आप इस मौके पर कुछ स्टाइलिश पहनने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको कुछ आईडिया देते हैं।
बसंत पंचमी पर पहनें पीले रंग के ये आउटफिट, इन चीजों संग करें स्टाइल

बसंत पंचमी के त्यौहार का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना गया है। यह ऐसा त्यौहार है जो अपने साथ रंगों के बहार और उमंग लेकर आता है। इस दिन हर किसी को पीले रंग का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। आपने भी अपने लिए पीले रंग का कोई ना कोई आउटफिट चुन ही लिया होगा।

ये एक धार्मिक त्योहार है इसलिए हर किसी को इंडियन आउटफिट पहने हुए देखा जाता है। आप भी अपनी पसंद के मुताबिक पीले रंग के कपड़े पहन सकते हैं और इन्हें अलग-अलग तरह के बैंगल्स के साथ स्टाइल भी कर सकते हैं। चलिए हम आपको कुछ आईडिया देते हैं जो आपको खूबसूरत दिखाने का काम करेंगे।

महिलाओं के लिए आउटफिट

पीली साड़ी

किसी भी धार्मिक मौके पर पहनने के हिसाब से साड़ी बेस्ट होती है। बसंत पंचमी के मौके पर आप भी इस रंग की साड़ी पहन सकते हैं। इन पर लेस, कढ़ाई या मिरर वर्क होगा तो ये और भी सुंदर लगेगी।

एथनिक सेट

आप चाहे तो अनारकली, शरारा या प्लाजो सेट भी पहन सकते हैं। अगर आपको मॉडर्न लुक चाहिए तो ये आउटफिट बेस्ट रहेंगे। इनके साथ आप सुंदर सी ज्वेलरी और बैंगल्स भी पहन सकते हैं।

कुर्ता पजामा

पुरुषों के लिए बसंत पंचमी के मौके पर रेशमी कुर्ता पजामा बेस्ट ऑप्शन है। आप पीले रंग के कुर्ते पर सफेद या क्रीम पजामा पहन सकते हैं। कुर्ते पर अगर बारीक कढ़ाई होगी तो ये सुंदर लगेगा।

इन चीजों से करें स्टाइल

कांच की चूड़ियां

पीले और हरे रंग का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। ये कभी पुराना भी नहीं होता। बसंत ऋतु वैसे भी हरियाली का प्रतीक है, ऐसे में आप पीले रंग की साड़ी के साथ गहरे हरे रंग की कांच की चूड़ियां पहन सकते हैं। आप इसके साथ कुछ अट्रैक्टिव कंगन भी लगा सकते हैं।

कुंदन और पोलकी कड़े

अगर आप शादीशुदा महिला हैं तो आपके लिए कुंदन के कड़े बेस्ट रहेंगे। सिंपल साड़ी के साथ हाथों में भारी कुंदन या फिर पोलकी के कड़े पहनें जा सकते हैं। क्या आपके फेस्टिव लुक को शाही बनाने का काम करेंगे।

मोजड़ी

लड़के अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मोजड़ी पहन सकते हैं। इसके अलावा स्टाइलिश जूते भी कुर्ता पजामा के साथ खूबसूरत लगेंगे।