Thu, Dec 25, 2025

केदारनाथ ट्रेक पर जा रहे हैं तो इन शानदार जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें

Written by:Bhawna Choubey
Published:
केदारनाथ ट्रेक सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि खूबसूरत वादियों और दिल छू लेने वाले नजारों से भरपूर अनुभव है। इस रास्ते में कई ऐसे शानदार स्पॉट हैं जिन्हें लोग अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। अगर आप केदारनाथ यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इन खास जगहों को देखने से बिल्कुल न चूकें।
केदारनाथ ट्रेक पर जा रहे हैं तो इन शानदार जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें

केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Trip) को आमतौर पर एक धार्मिक तीर्थ के तौर पर देखा जाता है, लेकिन यह सफर सिर्फ आस्था तक सीमित नहीं है। यह एक ऐसा अनुभव है, जहां हर कदम पर प्रकृति का नया रूप दिखाई देता है। ऊंचे-बर्फीले पहाड़, शोर मचाती नदियां, घने जंगल और रास्ते में छिपी शांत वादियां, ये सब मिलकर इस यात्रा को सिर्फ एक दर्शन नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और प्राकृतिक खूबसूरती का संगम बना देते हैं।

हर साल लाखों लोग बाबा केदार के दर्शन के लिए निकलते हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम यात्री ही इस रास्ते की असली खूबसूरती को महसूस कर पाते हैं। गुप्तकाशी से लेकर केदारनाथ मंदिर तक के ट्रेक में कई ऐसी अनदेखी जगहें हैं, जहां रुककर अगर कुछ पल बिताएं, तो ये पल जीवन भर की याद बन जाते हैं। यह यात्रा सिर्फ मंज़िल नहीं, रास्ते में मिलने वाले अनुभवों से भी खास बनती है।

केदारनाथ ट्रेक पर घूमने लायक सबसे खूबसूरत जगहें

केदारनाथ ट्रेक की शुरुआत सोनप्रयाग या गौरीकुंड से होती है, लेकिन असली रोमांच इसके बाद शुरू होता है। करीब 16 किलोमीटर के इस पैदल रास्ते में कई ऐसे स्पॉट हैं जहां रुककर न केवल आराम लिया जा सकता है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता का भी भरपूर आनंद उठाया जा सकता है।

भीमबली एक ऐसा ही स्थान है जो इस ट्रेक का पहला अहम पड़ाव है। यहां से पहाड़ों की ऊंचाई और हरियाली का दृश्य मन को शांति देता है। इसके बाद आता है जंगलचट्टी, जो घने जंगलों और ठंडी हवाओं से भरपूर है। यहां का मौसम हर मौसम में ठंडा रहता है और थके यात्रियों को राहत देने वाला होता है।

इसके बाद लिंचोली और रुद्रपोइंट आते हैं, जहां से आपको नीचे बहती मंदाकिनी नदी और ऊपर सफेद बादलों से ढकी चोटियां दिखती हैं। यह अनुभव वाकई किसी स्वर्ग से कम नहीं होता। इन जगहों पर बने विश्राम केंद्र यात्रियों के लिए बहुत सहायक होते हैं।

गौरीकुंड और त्रियुगीनारायण

गौरीकुंड, केदारनाथ यात्रा का आरंभिक स्थल है, जो अपने गरम पानी के कुंड और माता पार्वती से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां का गरम जल कुंड जहां थकान को दूर करता है, वहीं श्रद्धालुओं को मानसिक शांति भी देता है। यहीं से पैदल यात्रा की शुरुआत होती है।

त्रियुगीनारायण एक बेहद खास धार्मिक स्थल है जो गौरीकुंड से थोड़ी दूरी पर है। मान्यता है कि यहीं भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। यहां आज भी उस अग्निकुंड की अग्नि जल रही है, जिसमें विवाह संस्कार संपन्न हुआ था। चारों तरफ से घिरे पहाड़, शुद्ध वातावरण और धार्मिक महत्व इसे खास बनाता है। अगर समय हो, तो इस स्थान की यात्रा जरूर करें।

ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए जन्नत

केदारनाथ मंदिर के आगे लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वासुकीताल एक बेहद आकर्षक झील है, जो चारों ओर से बर्फीली चोटियों से घिरी हुई है। यहां तक पहुंचने के लिए थोड़ी कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है, लेकिन जो लोग ट्रेकिंग का शौक रखते हैं, उनके लिए ये जगह किसी खजाने से कम नहीं।

इसी तरह चोराबाड़ी झील भी एक सुंदर झील है जो हिमखंडों के पिघलने से बनी है। यह जगह फोटोग्राफी प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां बैठकर आपको प्रकृति की असली सुंदरता का एहसास होगा।