MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

बदलते मौसम में फटे होंठों से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान लिप केयर टिप्स और पाएं स्मूद, सॉफ्ट और हेल्दी होंठ

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Lips Care: मानसून में नमी तो होती है, लेकिन होंठों की स्किन पर इसका उल्टा असर पड़ता है। फटे और रूखे होंठ न केवल दर्दनाक होते हैं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी कम कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कुछ आसान और असरदार लिप केयर टिप्स अपनाना।
बदलते मौसम में फटे होंठों से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान लिप केयर टिप्स और पाएं स्मूद, सॉफ्ट और हेल्दी होंठ

बदलते मौसम में होंठों की देखभाल बेहद ज़रूरी हो जाती है, खासकर मानसून के दौरान। इस समय वातावरण में नमी तो होती है, लेकिन इसके बावजूद होंठों की त्वचा सूखने लगती है। दरअसल, होंठों की स्किन (Lips Care) बेहद नाजुक होती है और इसमें ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते, जिसकी वजह से यह जल्दी ड्राई हो जाती है।

अगर समय रहते होंठों की सही देखभाल न की जाए, तो वे फटने लगते हैं, जिससे दर्द और जलन की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि हम अपनी डेली लिप केयर रूटीन में कुछ असरदार बदलाव करें, जिससे होंठ न केवल सॉफ्ट और स्मूद बने रहें बल्कि उनका नैचुरल गुलाबी रंग भी बरकरार रहे।

 ड्राई लिप्स से राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार लिप केयर टिप्स

हाइड्रेशन है सबसे जरूरी

अगर होंठ बार-बार सूख रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपका शरीर डिहाइड्रेटेड है। दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं। इसके साथ ही, मॉइस्चराइजिंग लिप बाम का इस्तेमाल दिन में 2-3 बार करें। लिप बाम में शिया बटर, कोको बटर या नारियल तेल जैसे नैचुरल इंग्रेडिएंट्स हों, तो असर दोगुना होता है। होंठों को बार-बार जीभ से चाटने की आदत भी ड्रायनेस बढ़ा सकती है, इसलिए इससे बचें।

हफ्ते में दो बार करें होंठों की स्क्रबिंग

डेड स्किन हटाने के लिए होंठों की भी स्क्रबिंग उतनी ही जरूरी है, जितनी चेहरे की। घर पर आप शहद और शक्कर का स्क्रब बना सकते हैं। इसे हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। स्क्रबिंग से डेड स्किन हटती है और लिप बाम के पोषक तत्व बेहतर तरीके से अंदर जाते हैं। ध्यान रखें, स्क्रबिंग बहुत जोर से न करें वरना होंठ कट सकते हैं।

रात में सोने से पहले जरूर करें ये काम

रात को जब आप सोने जाते हैं, तब त्वचा की रिपेयरिंग प्रक्रिया सबसे ज्यादा एक्टिव होती है। इसी समय अगर आप होंठों को सही देखभाल दें, तो सुबह तक वे मुलायम और हेल्दी बन सकते हैं। सोने से पहले होंठों पर अच्छी मात्रा में ग्लिसरीन या घी लगाएं। चाहें तो विटामिन E कैप्सूल को काटकर उसका तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से ऐसा करने से पिगमेंटेशन भी धीरे-धीरे कम होता है। इसके अलावा, रात में एसी या पंखे की सीधी हवा से भी बचें क्योंकि यह होंठों को और सूखा बना सकती है।