MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

क्या आपकी स्किन भी डार्क और डल हो गई है? संतरे के छिलके का पील-ऑफ मास्क कर देगा कमाल

Written by:Bhawna Choubey
Published:
डार्क और डल स्किन से परेशान हैं? अब महंगे प्रोडक्ट छोड़िए और घर पर बनाइए संतरे के छिलके का पील ऑफ फेस मास्क। जानें बनाने का आसान तरीका, फायदे और सही इस्तेमाल, जिससे चेहरा दिखे साफ, ग्लोइंग और फ्रेश।
क्या आपकी स्किन भी डार्क और डल हो गई है? संतरे के छिलके का पील-ऑफ मास्क कर देगा कमाल

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, धूल-मिट्टी, धूप और प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर दिखता है। खासकर चेहरा धीरे-धीरे डार्क और डल नजर आने लगता है। ऐसे में हम अक्सर बाजार के महंगे फेस मास्क और क्रीम खरीद लेते हैं, लेकिन उनसे हर बार मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता।

अगर आप भी नेचुरल तरीके से चेहरे की खोई हुई चमक वापस लाना चाहते हैं, तो संतरे के छिलके से बना पील ऑफ फेस मास्क आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह मास्क न सिर्फ स्किन को साफ करता है, बल्कि डेड स्किन हटाकर चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाता है।

क्यों खास है संतरे के छिलके का पील ऑफ फेस मास्क?

संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट और नैचुरल एसिड पाए जाते हैं। यही वजह है कि यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। संतरे का छिलका स्किन को अंदर से साफ करता है और चेहरे की डलनेस को धीरे-धीरे कम करता है। पील ऑफ मास्क का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आप इसे हटाते हैं, तो यह चेहरे से गंदगी, डेड स्किन और बंद पोर्स को बाहर निकाल लेता है। इससे स्किन सांस ले पाती है और चेहरा पहले से ज्यादा फ्रेश दिखने लगता है।

संतरे के छिलके से फेस मास्क बनाने की सामग्री

  1. संतरे के छिलके का पाउडर 2 चम्मच
  2. शहद 1 चम्मच
  3. एलोवेरा जेल 1 चम्मच
  4. कच्चा दूध आधा चम्मच

संतरे के छिलके का पाउडर कैसे तैयार करें?

सबसे पहले संतरे के छिलकों को अच्छे से धो लें। इसके बाद इन्हें धूप में अच्छी तरह सुखा लें। जब छिलके पूरी तरह सूख जाएं, तो मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को किसी एयरटाइट डिब्बे में रख लें। यह पाउडर आप 1 से 2 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक साफ कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर डालें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब थोड़ा सा कच्चा दूध डालें, ताकि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा न रहे। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद और हल्का गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

पील ऑफ फेस मास्क चेहरे पर कैसे लगाएं?

सबसे पहले अपने चेहरे को सादे पानी या हल्के फेस वॉश से साफ कर लें। अब ब्रश या उंगलियों की मदद से इस मास्क को पूरे चेहरे पर एक समान लगाएं। ध्यान रखें कि आंखों और होठों पर मास्क न लगाएं। अब इसे करीब 25 से 30 मिनट तक सूखने दें। जब मास्क पूरी तरह सूख जाए, तो किनारे से हल्के हाथों से धीरे-धीरे पील करते हुए निकालें। आखिर में चेहरे पर हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

संतरे के छिलके के पील ऑफ मास्क के फायदे

संतरे के छिलके का पील ऑफ फेस मास्क लगाने से चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है। यह स्किन को गहराई से साफ करता है और पोर्स को क्लीन करता है। इसमें मौजूद विटामिन C चेहरे की रंगत को निखारता है। शहद और दूध स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और ड्राईनेस दूर करते हैं। नियमित इस्तेमाल से चेहरा साफ, मुलायम और नेचुरली ग्लोइंग नजर आने लगता है।

हफ्ते में कितनी बार लगाएं यह मास्क?

इस पील ऑफ फेस मास्क को हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाना सबसे सही माना जाता है। बहुत ज्यादा बार लगाने से स्किन ड्राई हो सकती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • मास्क को जबरदस्ती न खींचें
  • बहुत पतली परत न लगाएं
  • स्किन में जलन हो तो तुरंत हटा दें
  • मास्क हटाने के बाद धूप में न निकलें
  • ये छोटी-छोटी सावधानियां आपकी स्किन को सुरक्षित रखेंगी।