MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

राखी सिर्फ धागा नहीं, भावनाओं का बंधन है, इन 3 बातों पर ध्यान न दिया तो पछताना पड़ेगा

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
रक्षा बंधन 2025 के दिन अगर आप चाहते हैं सुख, शांति और भाई-बहन के रिश्ते में मिठास, तो इन 3 गलतियों से बचना बेहद जरूरी है। इस लेख में जानिए रक्षा बंधन पर क्या करना शुभ माना जाता है और किन बातों से त्योहार में आ सकता है ग्रहण।
राखी सिर्फ धागा नहीं, भावनाओं का बंधन है, इन 3 बातों पर ध्यान न दिया तो पछताना पड़ेगा

रक्षा बंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2025) सिर्फ एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्यार, सुरक्षा और आशीर्वाद का प्रतीक होता है। लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियां इस पवित्र दिन की शुभता को प्रभावित कर देती हैं। 2025 में रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा, ऐसे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है।

अगर आप चाहते हैं कि भाई-बहन का यह रिश्ता और मजबूत हो और पूरे दिन का वातावरण शुभ बना रहे, तो इन 3 बड़ी गलतियों से जरूर बचें। यह गलतियां न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से गलत मानी गई हैं, बल्कि इनसे नकारात्मक ऊर्जा भी फैल सकती है। आइए जानते हैं वो कौन-सी गलतियां हैं।

राखी बांधते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अशुभ मुहूर्त में न बांधें राखी

रक्षा बंधन के दिन शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। भद्रा काल या राहुकाल जैसे समय में राखी बांधना वर्जित माना जाता है। इससे पहले या बाद में राखी बांधना अशुभ फल दे सकता है।

भाई की आरती बिना स्नान और पूजा के न करें

बहन को चाहिए कि वह राखी बांधने से पहले स्नान कर ले और पूजा की थाली अच्छे से सजाए। बिना पूजा और साफ-सफाई के राखी बांधना धार्मिक रूप से अशुद्ध माना जाता है। थाली में रोली, चावल, दीया और मिठाई जरूर होनी चाहिए। यह सब शुभता को बढ़ाता है।

राखी बंधवाते समय भाई को दक्षिण दिशा की ओर न बिठाएं

रक्षा बंधन के दौरान भाई को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बैठाना चाहिए। दक्षिण दिशा को पितृ दिशा माना जाता है, जो शुभ नहीं मानी जाती। इस छोटी सी सावधानी से आप नकारात्मक प्रभावों से बच सकते हैं और पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।