दुनिया में लिपस्टिक महज एक मेकअप प्रोडक्ट नहीं, बल्कि अब लग्ज़री और क्लास का प्रतीक बन चुकी है। लेकिन जब इसकी कीमत 93 करोड़ रुपये हो, तो हर कोई हैरान हो जाता है। इतनी महंगी लिपस्टिक (Lipstick) कोई आम ब्रांड नहीं बल्कि एक लग्ज़री ब्रांड ने डिजाइन की है, जो सिर्फ लुक्स ही नहीं बल्कि हीरे-जवाहरात से जड़ी हुई बॉडी और लिमिटेड एडिशन के चलते सुर्खियों में है।
इस लिपस्टिक को बनाने में इस्तेमाल हुआ है 18 कैरेट गोल्ड और पिंक डायमंड्स। इसे फ्रांस के मशहूर लग्ज़री ब्रांड Guerlain ने डिजाइन किया है। इस लिपस्टिक का नाम है, KissKiss Diamond Lipstick, जिसकी बॉडी डायमंड और गोल्ड से कवर की गई है। इसे बनाने के पीछे का मकसद था ब्यूटी और रॉयल्टी को एक साथ दिखाना। इसकी पैकिंग भी एक रॉयल केस में होती है जो दिखने में किसी ज्वेलरी बॉक्स जैसा लगता है।
दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक क्यों है इतनी स्पेशल?
Guerlain ने इस लिपस्टिक को सिर्फ अमीरों के लिए तैयार किया है। इसे सिर्फ प्राइवेट कलेक्शन के तौर पर रखा गया है और आम बाजार में उपलब्ध नहीं है। इसकी खासियत है कि इसे पूरी तरह कस्टमाइज़ किया जा सकता है, यानी आप चाहें तो अपने हिसाब से डायमंड, गोल्ड या डिज़ाइन बदलवा सकते हैं।
ब्यूटी विद इन्वेस्टमेंट
इस लिपस्टिक को इन्वेस्टमेंट आइटम के तौर पर भी देखा जा रहा है। क्योंकि इसमें इस्तेमाल हुए असली डायमंड्स और गोल्ड की वजह से इसकी कीमत वक्त के साथ बढ़ सकती है। कुछ फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये सिर्फ एक ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं बल्कि लक्ज़री असेट है, जो स्टेटस सिंबल बन चुका है।
क्या भारत में भी मिल सकती है ये 93 करोड़ की लिपस्टिक?
फिलहाल यह लिपस्टिक इंटरनेशनल प्राइवेट ऑर्डर के ज़रिए ही खरीदी जा सकती है। भारत में इसकी मांग न के बराबर है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा काफी हो रही है। कुछ हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटीज और ब्यूटी इंफ्लुएंसर इस लिपस्टिक को लेकर रिएक्ट कर चुके हैं।
भारत में बेशक इतने महंगे प्रोडक्ट की पब्लिक डिमांड ना हो, लेकिन ये खबर जरूर दर्शकों को चौंका रही है। वहीं, कई लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या इसमें चांद का टुकड़ा भी लगा है जो इसकी कीमत इतनी है?





