मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विंध्य क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए रीवा जिले के गुढ़ में बाबा भैरवनाथ लोक और 17.13 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सोमवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 100 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भैरवनाथ मंदिर परिसर के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर प्रांगण में एक पुलिस चौकी, भैरवनाथ सरोवर के निर्माण, तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम गृह और एक नई गौशाला बनाए जाने का भी ऐलान किया।
विंध्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार विरासत का संरक्षण करते हुए धार्मिक पर्यटन को नए आयाम दे रही है। उन्होंने उज्जैन के महाकाल लोक, मंदसौर के पशुपतिनाथ लोक और ओरछा के राजा श्रीराम लोक का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में 13 भव्य लोक आकार ले रहे हैं।
“विन्ध्य क्षेत्र सनातन, संस्कृति और धर्म का क्षेत्र है। भगवान श्रीराम ने अयोध्या छोड़ने के बाद अपने जीवन के महत्वपूर्ण 11 वर्ष से अधिक का समय चित्रकूट में बिताया। चित्रकूट धाम को भव्य और दिव्य रूप प्रदान करना मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है।” — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
उन्होंने बताया कि चित्रकूट के विकास के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की लागत के कार्य होंगे और भविष्य में भी विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
युवा, किसान और महिलाओं पर फोकस
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के लिए गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का कल्याण सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को 2 करोड़ रुपये के हितलाभ वितरित किए।
इसके अलावा, डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत डेयरी शुरू करने के लिए हितग्राहियों को चेक सौंपे गए और मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के हर वर्ग का विकास सुनिश्चित करना है।





