देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जहाँ प्रदेश के मंत्रियों ने ध्वजारोहण किया, जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में सेना, अर्ध सैनिक बलों और एनसीसी कैडेट्स, पुलिस, होमगार्ड्स के जवानों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजधानी भोपाल में आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए उन्होंने लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कर्तव्य क्षेत्र में अदम्य वीरता, साहस एवं उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड के विभिन्न अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में पदक से अलंकृत कर बधाई दी। डॉ यादव ने कहा मां भारती की रक्षा में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जननायकों की भूमि है मध्यप्रदेश की माटी, आज का दिन ऐसे वीर जवानों को नमन करने का दिन है।
ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह ने किया ध्वजारोहण
ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य एवं भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का सीधा प्रसारण भी हुआ। एसएएफ मैदान पर लगी बड़ी-बड़ी एलईडी के माध्यम से अतिथियों सहित बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों, स्कूली बच्चों एवं सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना। साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम देखा।
मार्चपास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा
मुख्य समारोह में संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, एस.ए.एफ. द्वितीय वाहिनी, एसएएफ 13वी वाहिनी, एसएएफ 14वी वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर पुरुष एवं महिला, एनसीसी जूनियर पुरुष व महिला, स्काउट, गाईड, शौर्या दल व नगर रक्षा समिति की टुकडियां शामिल हुई। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चुनी हुई शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। राष्ट्रभक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत इन प्रस्तुतियों ने समारोह में खूब समा बांधा।
देशभक्ति के रंग में रंग गया आयोजन स्थल
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार में आयोजित स्वतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया, गगनभेदी ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, पूरा मैदान देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति गीतों और स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
विकसित भारत के संकल्प को सशक्त बनाएं: कैलाश
विजयवर्गीय ने कहा आज का सूर्योदय हमें मां भारती के वीर सपूतों के बलिदान, त्याग और राष्ट्र भक्ति की अनगिनत गाथाएं याद दिलाता है। ऑपरेशन “सिंदूर” को समर्पित स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर आज धार के किला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आइये, आजादी के इस महान पर्व को हम एकजुट होकर मनाएं तथा अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और भी सशक्त एवं समृद्ध बनाएं।
जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर स्थित जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए, उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। उन्माहोंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज का भारत न केवल नए संकल्पों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की ये अपील
आतंक के विरुद्ध नए भारत की अडिग इच्छाशक्ति के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता से लेकर विश्व की सबसे तेज़ी से प्रगति कर रही अर्थव्यवस्था बनने तक, देश ने अनेक गौरवशाली उपलब्धियां अर्जित की हैं। आइए, इस विशेष अवसर पर हम सभी ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एकजुट होकर अपना सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लें।
ब्यूरो रिपोर्ट





