MP Cabinet Meting Decision :भोपाल में सोमवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर और समाज कल्याण से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सरकार ने बड़वाह से धामनोद मार्ग के चौड़ीकरण और उन्नयन को हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा पोषण आहार से जुड़ी योजनाओं को विस्तार देते हुए उन्हें अगले पांच वर्षों तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रिपरिषद ने बड़वाह-धामनोद मार्ग को 4-लेन में तब्दील करने की महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति दी। इस 62.79 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर करीब 2,508 करोड़ रुपये की लागत आएगी। योजना के तहत इस मार्ग पर 10 बायपास बनाए जाएंगे, साथ ही बड़े और मध्यम पुलों का निर्माण भी होगा। यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल पर आधारित होगा। इसमें निर्माण लागत का एक हिस्सा राज्य राजमार्ग निधि से दिया जाएगा, जबकि बाकी भुगतान संचालन अवधि के दौरान किस्तों में किया जाएगा।
पोषण योजनाओं को 2031 तक विस्तार
कैबिनेट ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 योजनाओं की समय सीमा बढ़ाने का भी फैसला किया। अब ये योजनाएं वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक निर्बाध रूप से चलती रहेंगी। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में आंगनवाड़ी सेवाएं, बच्चों और महिलाओं के लिए पूरक पोषण आहार, और पूर्व-प्राथमिक शिक्षा जैसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। सरकार का मानना है कि इससे सामाजिक सुरक्षा का दायरा मजबूत बना रहेगा।
विधि विश्वविद्यालय और मौसम नेटवर्क पर भी मुहर
बैठक में जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती दी गई। विश्वविद्यालय के दूसरे चरण के निर्माण कार्यों के लिए 197 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इस बजट से शैक्षणिक और प्रशासनिक भवनों के साथ-साथ आवासीय परिसरों का निर्माण किया जाएगा।
मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत WINDS (Weather Information Network and Data System) कार्यक्रम के क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी। इसके तहत प्रदेश की प्रत्येक तहसील में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित रेनगेज स्थापित किए जाएंगे। इस योजना पर अगले पांच वर्षों में अनुमानित 434 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। WINDS के माध्यम से मौसम से जुड़े उच्च गुणवत्ता वाले आंकड़े एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे, जिनका उपयोग फसल बीमा दावों के आकलन और कृषि जोखिम प्रबंधन में किया जाएगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 23 दिसम्बर को करेंगे धार/बैतूल में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को बताया कि प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर चार मेडिकल कॉलेज तैयार किए जाएंगे। इनमें से धार एवं बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमिपूजन 23 दिसम्बर को धार एवं बैतूल में सम्पन्न होगा। मंगलवार (23 दिसम्बर) को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा पीपीपी मॉडल पर बनने वाले दो मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा पूर्वान्ह में धार में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन एवं अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण करने के बाद वहीं से बैतूल रवाना होंगे। श्री नड्डा अपरान्ह में बैतूल में मेडिकल कॉलेज एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन सौगातों के लिये भी प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा का आभार माना।
केंद्रीय गृह मंत्री 25 दिसम्बर को आएंगे ग्वालियर और रीवा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 दिसम्बर को मध्यप्रदेश आएंगे। गृहमंत्री शाह भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर ग्वालियर एवं रीवा में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि गृहमंत्री 25 दिसम्बर को ग्वालियर में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह ग्वालियर में लगभग 2 लाख करोड़ से अधिक के कामों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के साथ-साथ निवेशकों को आशय पत्र/आवंटन आदेश का वितरण भी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री यहां एक मेले का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वे रीवा पहुंचेगे और वहां आयोजित कृषि एवं किसान सम्मेलन में भाग लेंगे।





