MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले में करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, जानिए कैसे 5F पर करेगा यह काम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के धार जिले के भैंसोला गांव पहुंचेंगे, जहां बटन दबाकर पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल यह चौथा मध्य प्रदेश का दौरा रहेगा। पीएम मित्रा पार्क की मदद से धार में बने कपड़े विदेश तक एक्सपोर्ट किए जा सकेंगे।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले में करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, जानिए कैसे 5F पर करेगा यह काम

आज मध्य प्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री सुबह 11:45 पर भैंसोला पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे। साथ ही एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल, धार के भैंसोला गांव को पीएम मित्रा पार्क के लिए चयन करने के पीछे महत्वपूर्ण कारण है। बता दें कि इस गांव से रेलवे नेटवर्क, हवाई नेटवर्क, हाईवे और पोर्ट सभी जुड़े हुए हैं। भैंसोला से इंदौर एयरपोर्ट की दूरी मात्र सवा घंटे की है। ऐसे में इस जगह से ट्रांसपोर्टेशन बेहद आसान रहेगा, इसलिए इसे चुना गया है।

पीएम मित्रा पार्क 5F पर काम करेगा

भैंसोला में तैयार होने वाला पीएम मित्रा पार्क 5F पर काम करेगा, जिसमें पहला F फार्म को बताता है, जिसमें कपास उत्पादक किसान खेत से सीधे कपास लाकर कंपनियों को भेज सकेंगे। इसके अलावा फाइबर, जो कपास की साफ-सफाई और धागा बनाने का कार्य है, उसके लिए फैक्ट्री सेटअप होगा। साथ ही फैशन, जिसमें कपड़ों की डिजाइनिंग और गार्मेंटिंग से जुड़े कार्य किए जाएंगे। फिनिशिंग के बाद फैक्ट्री में तैयार हुआ माल पैक होकर सीधे विदेश में एक्सपोर्ट होगा।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर नजर डालें

दरअसल, धार के भैंसोला गांव में तैयार होने वाला कपड़ा सीधे गुजरात के कांडला पोर्ट पर मात्र 12 घंटे में पहुंच सकेगा, जिसकी सप्लाई बाद में विदेश तक की जाएगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर नजर डालें तो सुबह 11:45 तक भैंसोला स्थल पर प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। 12:00 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे और उनका स्वागत किया जाएगा। 12:15 से 12:20 तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत और उनका भाषण होगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12:20 से 12:30 तक बटन दबाकर इसका शिलान्यास किया जाएगा, जबकि 12:30 से 1:00 तक प्रधानमंत्री संबोधन करेंगे। 1:15 पर प्रधानमंत्री रवाना हो जाएंगे।