Hindi News

मुरैना: अतिक्रमण हटाने पर नगर निगम अधिकारी पर जानलेवा हमला, 7-8 युवकों ने बीच सड़क पर गाड़ी रोककर पीटा

Reported by:Nitendra Sharma|Edited by:Ankita Chourdia
Published:
मुरैना में नगर निगम के एक अधिकारी पर 7-8 अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी और उनके ड्राइवर घायल हो गए, और सरकारी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। हमले का कारण एक दिन पहले की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को माना जा रहा है।
मुरैना: अतिक्रमण हटाने पर नगर निगम अधिकारी पर जानलेवा हमला, 7-8 युवकों ने बीच सड़क पर गाड़ी रोककर पीटा

मुरैना: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना नगर निगम के एक अधिकारी को महंगा पड़ गया। मुरैना में नगर निगम के मदाखलत अधिकारी पर 7-8 अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब अधिकारी फरमान खान अपने सरकारी वाहन से एक निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने जा रहे थे। हमलावरों ने न सिर्फ अधिकारी और उनके ड्राइवर से मारपीट की, बल्कि उनकी सरकारी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की।

अंबाह रोड पर रोककर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है। मदाखलत अधिकारी फरमान खान अपने ड्राइवर के साथ बड़ोखर इलाके में पानी निकासी के लिए बन रहे नाले का निरीक्षण करने जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी अंबाह रोड तिराहे पर पहुंची, 7-8 अज्ञात युवकों ने उसे जबरन रुकवा लिया। कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवकों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। खुद पर हमला होता देख ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान लाठियां गाड़ी के शीशों पर लगीं, जिससे टूटे हुए कांच से अधिकारी फरमान खान और ड्राइवर दोनों घायल हो गए।

अतिक्रमण हटाने से नाराज थे हमलावर

अधिकारी फरमान खान ने बताया कि इस हमले का संबंध एक दिन पहले की गई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से हो सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बड़ोखर स्थित एक पुलिया से उनके द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों से उनकी बहस भी हुई थी। अधिकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने उन्हें धमकी भी दी थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात से नाराज होकर यह हमला किया गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद घायल अधिकारी ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।