Hindi News

25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नई दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम आयोजित, ​जानिए इस बार क्या होगी थीम और टैगलाइन

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
भारतीय चुनाव आयोग रविवार, 25 जनवरी को नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने वाला है। इस साल कार्यक्रम की थीम 'मेरा भारत, मेरा वोट' है, जिसकी टैगलाइन है, 'नागरिक भारतीय लोकतंत्र के दिल में'।
25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नई दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम आयोजित, ​जानिए इस बार क्या होगी थीम और टैगलाइन

हर साल 25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1950 में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना का प्रतीक है। 2011 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम और टैगलाइन

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग रविवार को नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने वाला है। इस साल कार्यक्रम की थीम ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ है, जिसकी टैगलाइन है, ‘नागरिक भारतीय लोकतंत्र के दिल में’।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगी। केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर इस मौके पर मौजूद रहेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, इलेक्शन कमिश्नर डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ इस इवेंट को लीड करेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व

राष्ट्रीय मतदाता दिवस लाकतंत्र का एक मुख्य पर्व है। यह लोकतंत्र में मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी दोनों के महत्व को उजागर करता है। इस खास दिन का उद्देश्य मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस दिन मुख्य रूप से पहली बार वोट करने वालों को पंजीकृत करके और मतदाता पहचान पत्र प्रदान करके उनकी मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को मतदान प्रक्रिया और उनके वोट के प्रभाव के बारे में शिक्षित करने वाले अभियान आयोजित करके चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Image