Tue, Dec 30, 2025

कर्मचारियों को बड़ी राहत, रिलीफ फंड की राशि बढ़ाई, जानें कितना मिलेगा पैसा

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों को बड़ी राहत, रिलीफ फंड की राशि बढ़ाई, जानें कितना मिलेगा पैसा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO के 6.47 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा डालने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। सेंट्रल बोर्ड ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ कर्मचारियों (EPFO Employees) के आकस्मिक निधन पर परिजनों को दी जाने वाली एक्‍स-ग्रेसिया डेथ रिलीफ फंड की रकम दोगुनी कर दी है।अब कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों को 8 लाख रुपये मिलेंगे। खास बात ये है कि इस बढ़ोतरी को तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। EPFO ने इसके लिए सभी कार्यालयों को सर्कुलर जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े.. शिवराज कैबिनेट के 5 मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विभाग ने जारी किया आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों और उनके ऊपर आश्रितों को लेकर बड़ा फैसला किया है। सेंट्रल बोर्ड ने ईपीएफओ कर्मचारियों के आकस्मिक निधन पर परिजनों को दी जाने वाली एक्‍स-ग्रेसिया डेथ रिलीफ फंड की रकम को दोगुना कर दिया है।  इसके तहत अगर किसी EPFO कर्मचारी की अकस्मात मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी (Ex-gratia Death Relief Fund) को अब दोगुनी रकम दी जाएगी यानि अब आकस्मिक निधन से मिलने वाली राशि बढ़कर 8 लाख रुपये हो गई है।

यह भी पढ़े.. मध्य प्रदेश में बिकेगा अब सबसे महंगा दूध, डेढ सौ रुपए लीटर होगी कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2006 में सिर्फ 50000 रुपये ही आश्रित को दिए जाते थे। इसके बाद इसे 50 हजार से 4.20 लाख रुपये तक किया गया और अब यह रकम 8 लाख हो गई है।  इससे EPFO के देशभर में करीब 30 हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इस फैसले को लेकर संस्थान ने अपने दफ्तरों में सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
वही सर्कुलर में EPFO ने साफ किया है कि जिनकी मौत कोरोना से हुई है, उन कर्मचारियों के परिजनों को नॉमिनी की रकम नहीं दी जाएगी।इसके साथ ही हर तीसरे साल पर इस राशि को तकरीबन 10 फीसदी बढ़ाए जाने की कोशिश की भी जाएगी।