दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सालों बाद फिर से ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा की वापसी हो गई है। गुरुवार, 28 अगस्त को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नॉर्थ कैंपस स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इन यूनिवर्सिटी स्पेशल इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों के साथ बस में सफर भी किया और देशभक्ति के गीतों की धुन पर गुनगुनाती नजर आईं। उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह और सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे।
रेखा गुप्ता ने किया बसों का उद्घाटन, छात्रों के साथ गाया गीत
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यूनिवर्सिटी स्पेशल इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में किया। उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर बस में सफर भी किया। छात्र-छात्राओं ने गिटार पर देशभक्ति गीत गाए, और खुद सीएम भी इन गानों में शामिल होकर गुनगुनाती रहीं। बाद में उन्होंने इस पल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “कॉलेज, दोस्ती और गिटार… लौट आई है यू-स्पेशल।”
सालों बाद फिर शुरू हुई सुविधा, पिछली सरकारों पर साधा निशाना
प्रेस को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि यह सेवा सालों से बंद थी और इसकी उपेक्षा पिछली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकारों ने की। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि बीजेपी सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही छात्रों की इस मांग को पूरा कर दिया। इससे न केवल कॉलेज की रौनक लौटी है, बल्कि विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत भी मिली है।”
मुख्यमंत्री ने कॉलेज के दिनों को किया याद
रेखा गुप्ता ने बताया कि जब वे खुद 1998 में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थीं, उस वक्त भी ‘यू-स्पेशल’ बसें चलती थीं। “मुझे नहीं पता कि इन्हें क्यों बंद कर दिया गया। लेकिन अब जब डीयू में वापस आई हूं और इन्हें फिर शुरू कर रही हूं, तो यह मेरे लिए गर्व का क्षण है,” उन्होंने कहा।
छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित सफर का वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बसें सिर्फ ट्रांसपोर्ट का साधन नहीं, बल्कि छात्रों की सुरक्षा, सुविधा और पर्यावरण संरक्षण का भी हिस्सा हैं। इलेक्ट्रिक होने के कारण ये बसें प्रदूषण भी कम करेंगी। साथ ही, छात्र अब कम खर्च में आसानी से विश्वविद्यालय आ-जा सकेंगे। यह लंबे समय से छात्रों की एक बड़ी मांग थी जिसे अब पूरा किया गया है।
पर्यावरण और ट्रैफिक पर भी दिखेगा असर
नई इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की हवा को साफ करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएंगी। रेखा गुप्ता ने कहा, “यह सेवा सिर्फ छात्रों के लिए नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए फायदेमंद है। इससे निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी, ट्रैफिक कम होगा और पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।





