Tue, Dec 23, 2025

8.50 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, एरियर का भी लाभ, मई में खाते में बढ़कर आएगी राशि

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
केंद्र के बाद अब राज्य सरकारों द्वारा डीए बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान यूपी और असम के बाद अब अक्षय तृतीया से पहले ओडिशा की माझी सरकार ने डीए में वृद्धि का ऐलान किया है। वर्तमान में राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को 53% महंगाई भत्ते व राहत का लाभ मिल रहा है।
8.50 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, एरियर का भी लाभ, मई में खाते में बढ़कर आएगी राशि

Odisha DA Hike 2025 : केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि कर दी, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच गया है। केंद्र के बाद अब राज्य सरकारों ने डीए बढ़ाने शुरू कर दिया है। राजस्थान यूपी और असम के बाद अब ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, कर्मचारियों पेंशनर्स के डीए/डीआर में 2% की वृद्धि का फैसला किया गया है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच गया है। नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी।इससे राज्य के 8.5 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को लाभ मिलेगा।कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ बढ़ी हुई राशि मई में मिलेगी।

3 महीने का एरियर भी मिलेगा

नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी और मार्च का एरियर भी अप्रैल की सैलरी के साथ मई में दिया जाएगा।यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।इससे पहले ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने अक्टूबर 2024 में कर्मचारियों पेंशनर्स के डीए में जुलाई 2024 से 3% की वृद्धि की थी, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53% हो गया था।

X पर पोस्ट कर दी जानकारी