पश्चिम बंगाल की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर हलचल (IAS Transfer) देखने को मिली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने एक साथ 64 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट कर दिया है। वहीं 3 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे संबंधित अलग-अलग आदेश कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग ने 21 जनवरी को जारी कर दिया है।
बैच 2002 की आईएएस अधिकारी स्मारकी महापात्र को फिर से स्थानांतरित किया गया है। 20 जनवरी को उन्हें सचिव, शिक्षा विस्तार एवं पुस्तकालय सेवा विभाग में पद पद नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था। जिसमें राज्य सरकार ने बदलाव किया है। वह सचिव, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज़ एंड हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में सचिव पद पर कार्यरत रहेंगी। बुधवार को जारी आईपीएस अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के ट्रांसफ़र ऑर्डर को रद्द कर दिया गया है।
इन आईएएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी
आईएएस अधिकारी वंदना यादव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, इंडस्ट्रीज़, कॉमर्स एंड एंटरप्राइजेज डिपार्मेंट को प्रधान सचिव, सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले से ही वह मैनेजिंग डायरेक्टर WBIDC पफ का एडिशनल चार्ज संभाल रही हैं। सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग में सचिव पद पर कार्यरत स्मिता पांडे को अतिरिक्त महानिदेशक एनएसएटीआई, पश्चिम बंगाल के पद पर नियुक्त किया गया है।
आईएएस तबादला सूची यहाँ देखेंबैच 2001 के दो आईएएस अफसर प्रमोट हुए
राज्य में बैच 2001 के दो आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति किया गया है। एडिशनल डायरेक्टर, एसएसएटीआई पश्चिम बंगाल पद पर कार्यरत डॉ अश्विनी कुमार यादव को प्रमोट करके प्रधान सचिव रैंक में एडिशनल डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। पी.बी सलीम को प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक मामले मामले और मदरसा शिक्षा विभाग बनाया गया है।
बैच 2010 के 17 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। बैच 2013 के 19, 2017 के 15 और 2022 के 11 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। कई जिलों के डीएम और एडीएम बदले गए हैं। नॉर्थ 24 परगना के डीएम शशांक सेठी को सचिव रैंक में प्रमोट किया गया है। इस सूची में अलीपुरद्वार के डीएम अरविंद कुमार, मुर्शिदाबाद के डीएम मिथुन सिंघानिया, मालदा के जिला पदाधिकारी डॉ प्रीति गोयल, जलपाईगुड़ी की डीएम शमा परवीन और दक्षिण दिनाजपुर के डीएम बालासुब्रमनियन भई शामिल हैं।
यहाँ देखें आईएएस प्रमोशन की पूरी लिस्ट





