Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे अगस्त महीने में बिहार, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को अगस्त और सितंबर में रद्द किया गया है। इधर, बिहार के सहरसा से भारत गौरव ट्रेन 14 अगस्त को खुलेगी और बिहार के निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, आसनसोल और पुरुलिया स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन अपना सफर 12 रात और 13 दिन में पूरा करेगी।यह ट्रेन सीधे तिरुपति बाला जी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुवंतपुरम, श्रीशैलम मल्लिकाजुर्न ज्योतिर्लिंग जाएगी । स्लीपर में सफर करने वाले हर एक व्यक्ति को 23450 रुपये और AC में सफर करने वाले प्रति व्यक्ति को 41270 रुपये देने होंगे।
अगस्त में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09611 अजमेर वलसाड स्पेशल सोमवार 11 अगस्त से शुरू हो गई है। यह अजमेर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 3:10 बजे जयपुर और रात 7:50 बजे कोटा होते हुए मंगलवार सुबह 8:30 बजे वलसाड पहुंच जाएगी।
- गाड़ी संख्या 09612 वलसाड अजमेर स्पेशल 12 अगस्त मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर देर रात 12:50 बजे कोटा पहुंचकर बुधवार सुबह 6:15 पर जयपुर और 9:55 बजे अजमेर पहुंच जाएगी।यह ट्रेन किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत व नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को पूर्णिया कोर्ट से 16:30 बजे रवाना होकर सहरसा ,गुवाहाटी के रास्ते आनंद विहार तक जाएगी।
- गाड़ी संख्या 05580 आनंद विहार पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन बुधवार, गुरुवार, रविवार और शुक्रवार को आनंद विहार से पूर्व निर्धारित समय 5:15 बजे खुलेगी ,सीतामढ़ी, दरभंगा से होते हुए 13:45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09023, बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.08.25 को बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे सांगानेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 15.08.25 शुक्रवार को सांगानेर से 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल (04791/04792) 12 से 21 अगस्त और 30 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच चलेगी। रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर 10:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 11:45 बजे रवाना होकर 16:50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल (04795/04796) 11 से 21 अगस्त और 31 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच चलेगी। रेवाड़ी से शाम 6:00 बजे रवाना होकर 22:55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 23:20 बजे रवाना होकर 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
अगस्त सितंबर में यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
- गाड़ी संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस – 18 अगस्त से 10 सितंबर तक
- 18 एवं 19 अगस्त को 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन।
- 19 अगस्त को 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर इंटरसिटी।
- 17 अगस्त को चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 18 अगस्त को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस।
- 19 अगस्त को 15034/15033 लखनऊ जं0-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस।
- 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर स्पेशल।
- 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 55071/55072 नकहा जं0-नौतनवा-नकहा पैसेंजर।
- 18 एवं 19 अगस्त को 55031 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन।
- 20 एवं 21 अगस्त को 55032 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
- 18 एवं 19 अगस्त को 55093 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन।
- 19 एवं 20 अगस्त को 55094 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
- गाड़ी संख्या 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस – 26 अगस्त, 9 सितंबर
- गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस – 29 अगस्त, 12 सितंबर
- गाड़ी संख्या 18523 विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस – 27 अगस्त, 31 अगस्त, 7 सितंबर, 10 सितंबर
- गाड़ी संख्या 18524 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस – 28 अगस्त, 1 सितंबर, 8 सितंबर, 11 सितंबर
- गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस – 28 अगस्त
- गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस – 31 अगस्त
- गाड़ी संख्या 07051, 07052, 07005, 07006 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल – 30 अगस्त से 4 सितंबर तक
- गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस – 7 सितंबर
- गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस – 9 सितंबर
- गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस – 6 सितंबर
- गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 8 सितंबर
- 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस – 8 सितंबर
- 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस – 9 सितंबर
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





