MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

यात्री कृपया ध्यान दीजिए! सितंबर में मध्य प्रदेश से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रूट-शेड्यूल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
रेलवे ने सितंबर में कई स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ रीवा मुंबई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा को बिना समय और ठहराव में बदलाव किए 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। आईए जानते है सभी ट्रेनों का रूट शेड्यूल...
यात्री कृपया ध्यान दीजिए! सितंबर में मध्य प्रदेश से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें रूट-शेड्यूल

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे पितृपक्ष और नवरात्रि को देखते हुए सितंबर महीने में मध्य प्रदेश के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके अलावा पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 13-13 ट्रिप की विस्तारित करने का भी निर्णय लिया गया है।आईए जानते है सभी ट्रेनों का रूट शेड्यूल और डिटेल्स

 सितंबर में मध्य प्रदेश से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 07, 12 , 17 सितम्बर 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09:30 गया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01662 गया–रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 , 15 व 20 सितम्बर 2025 को गया स्टेशन से अपराह्न 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वान्ह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज, मिर्जापुर, सासाराम समेत कई स्टेशनों पर ठहरेगी।
  • गाड़ी संख्या 09818 गया सोगरिया एक्सप्रेस 7 से 21 सितंबर के बीच हर रविवार रात 12:10 बजे गया से रवाना होकर सोमवार रात 10:25 पर सोगरिया पहुंचेगी।यह गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01929 झांसी-पुरी साप्ताहिक स्पेशल 19 सितंबर से लेकर 29 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को सुबह 11.55 बजे झांसी से रवाना होकर दतिया, डबरा, ग्वालियर,इटावा, फतेहपुर, मिर्जापुर, गया, कटक, भुवनेश्वर समेत कई स्टेशनों से होते हुए शनिवार रात 8.15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पुरी से रात में 11.45 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सोमवार की सुबह 8.25 बजे ग्वालियर और 11.15 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
  • रीवा-महू स्पेशल 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक हर शनिवार को रीवा से रात 10.20 बजे चलकर सीहोर, शुजालपुर, मक्सी , देवास , इंदौर से होते हुए रविवार दोपहर 3.05 बजे महू पहुंचेगी। महू-रीवा स्पेशल 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक प्रति रविवार को महू से रविवार रात 9.20 बजे चलेकर सोमवार दोपहर 1.30 बजे रीवा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल, जो दिनांक 25.09.2025 तक अधिसूचित है, अब 02.10.2025 से 25.12.2025 तक और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है। वापसी में 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक (शुक्रवार) स्पेशल, जो दिनांक 26.09.2025 तक अधिसूचित है, अब 03.10.2025 से 26.12.2025 तक और चलेगी।

सितंबर में रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • 19 सितंबर को श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन, 20 सितंबर को जयपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन, रेवाड़ी-बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन, हिसार-रेवाड़ी-हिसार ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त।
  • एक व चार सितंबर तक 55343 फर्रुखाबाद-कासगंज ट्रेन निरस्त
  • 19 व 20 सितंबर को लुधियाना-चूरू, 20-21 चूरू-लुधियाना, 20 सितंबर को जयपुर-बठिंडा, जोधपुर-हिसार ट्रेन, हनुमानगढ़-सादुलपुर-सादुलपुर ट्रेन, श्रीगंगानगर-सादुलपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन, बीकानेर-हिसार ट्रेन, 21 सितंबर को बठिंडा-जयपुर ट्रेन, हिसार-बीकानेर ट्रेन, हिसार-जोधपुर ट्रेन आंशिक रद्द।

बिहार से चलेगी 2 नई वंदे भारत ट्रेन 

  • उत्तर प्रदेश के अयोध्या और बिहार के दानापुर (पटना)के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इसका ऑफिशियल टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। पटना से अयोध्या के बीच चलाई जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, गोरखपुर, बस्ती और अयोध्या धाम होते हुए अयोध्या कैंट स्टेशन तक पहुंचेगी।यह 8 घंटे में पटना से अयोध्या की 565 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ।
  • इसके अलावा एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया से पटना के बीच भी चलेगी। यह पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए दानापुर तक पहुंचेगी।इसका भी ऑफिशियल टाइम टेबल जल्द जारी होगा।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।