Mon, Dec 29, 2025

कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार की हो सकती है दोबारा जांच! राष्ट्रपति तक पहुंची मांग

Published:
कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार की हो सकती है दोबारा जांच! राष्ट्रपति तक पहुंची मांग

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में रिलीज हुई “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज होने के बाद से ही पूरे देश भर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार का मामला तेजी से फैल रहा है। उन लोगों तक भी इस घटना की जानकारी पहुंच चुकी है जिन्हें अब तक इस बारे में भी पता नहीं था। 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुका है, जिसके लिए लोगों में कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली। सूत्रों के मुताबिक कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को लेकर राष्ट्रपति के पास भी एक याचिका दर्ज की गई है, जिसमें इस मामले में दोबारा जांच कराने की मांग सामने रखी गई है।

यह भी पढ़े… MP: 12-14 आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान को लेकर नियमों में हुए कई बदलाव, इन बातों का रखे खास ख्याल

याचिका में की गई है जांच की मांग

दरअसल, दिल्ली के वकील विनीत उच्छलंग ने राष्ट्रपति के पास इस मामले के लिए SIT गठन की मांग की है। हालांकि अब तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।  बता दें कि इस याचिका में सभी हिंदू हो और कश्मीरी पंडितों की बात की गई है। हालांकि अब तक कहा नहीं जा सकता कि इस याचिका पर राष्ट्रपति का क्या फैसला होगा, लेकिन “the kashmir files” रिलीज होने के बाद पूरे देश भर में लोग कश्मीरी पंडितों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और फिर से जांच शुरू करने की भी मांग की जा रही है।

अब तक इस साल के सभी बॉक्स ऑफिस रिकार्ड तोड़ चुकी है फिल्म

तो वहीं The kashmir files की बात करें  तो इस फिल्म में अब तक इस साल बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब तक 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाने वाली इस फिल्म को  कई राज्य सरकारों द्वारा टैक्सी फ्री घोषित की गई है,  जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शामिल है।