Hindi News

PM मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति के बीच फोन पर हुई बात, 6 महीने में तीसरी चर्चा, ट्रंप टैरिफ पर बनी रणनीति

Written by:Rishabh Namdev
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के बीच फोन पर बातचीत हुई। पिछले 6 महीनों में यह तीसरी बार है जब दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की है। इस दौरान ट्रंप की टैरिफ नीतियों और ग्लोबल साउथ के हितों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
PM मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति के बीच फोन पर हुई बात, 6 महीने में तीसरी चर्चा, ट्रंप टैरिफ पर बनी रणनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश अमेरिका की व्यापारिक नीतियों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

पिछले छह महीनों में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी सीधी बातचीत है, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते समन्वय को दर्शाती है। इस दौरान ‘ग्लोबल साउथ’ (विकासशील देशों) के हितों को आगे बढ़ाने और अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए साझा रणनीति पर भी चर्चा हुई।

ट्रंप की टैरिफ नीतियों के खिलाफ एकजुटता?

इस फोन कॉल की टाइमिंग को कूटनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और ब्राजील, दोनों ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा लगाए गए कड़े टैरिफ और व्यापारिक दबावों का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति लूला पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह ट्रंप की टैरिफ नीतियों से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों के बीच चर्चा शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ उनकी यह बातचीत उसी दिशा में एक अहम कदम है, जहां दोनों नेता उभरती आर्थिक चुनौतियों का मिलकर सामना करने की रणनीति बना रहे हैं।

PM मोदी ने X पर दी जानकारी

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों देशों के संबंध बेहद मजबूत दौर में हैं।

“राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में आई मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा करीबी सहयोग महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।” — नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

फरवरी 2026 में भारत आएंगे लूला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा फरवरी 2026 में भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। दोनों पक्ष इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘प्रमुख मील का पत्थर’ मान रहे हैं। कूटनीतिक जानकारों का मानना है कि इस यात्रा के दौरान भारत और ब्राजील मिलकर अमेरिका के टैरिफ वॉर का जवाब देने के लिए कोई बड़ा आर्थिक समझौता या साझा रणनीति की घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले पिछले साल G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी, जिसमें व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया गया था।