तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बीजेपी के चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री मोदी राज्य के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने मदुरंथकम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य की DMK सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु अब बदलाव चाहता है। तमिलनाडु DMK के कुशासन से छुटकारा चाहता है। हमें राज्य को विकसित, सुरक्षित और करप्शन फ्री स्टेट बनाना है। DMK सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि DMK की सत्ता CMC, यानी करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार है। जनता DMK को बेदखल करने का मन बना चुकी है।
प्रधानमंत्री ने DMK पर लगाया लोगों का विश्वास तोड़ने का आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने DMK को दो बार पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन यह सरकार तमिलनाडु के लोगों का विश्वास तोड़ती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि DMK ने बहुत सारे वादे किए, लेकिन कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि DMK सरकार का लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई लेना-देना नहीं है, वह केवल एक परिवार के लिए काम करती है।
प्रधानमंत्री ने NDA के विकास कार्यों को गिनाया
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए एनडीए सरकार द्वारा किए गए रिकॉर्ड कामों को भी गिनाया। उन्होंने कहा, मैं आपको रेलवे बजट का एक उदाहरण देता हूं। NDA सरकार तमिलनाडु को DMK-कांग्रेस की तुलना में सात गुना ज़्यादा रेल बजट दे रही है। तमिलनाडु के पास के रेलवे स्टेशनों को मॉडर्नाइज़ और अपग्रेड किया जा रहा है। NDA सरकार ने वंदे भारत जैसी मॉडर्न, हाई-स्पीड, मेड इन इंडिया ट्रेनें भी शुरू की हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, किसानों के पास बहुत कम बैंक अकाउंट हुआ करते थे। NDA सरकार ने उनके लिए बैंक अकाउंट खोले और PM किसान सम्मान निधि जैसी स्कीम भी शुरू की। इस स्कीम के तहत, देश भर के किसानों को अब तक लगभग 4 लाख करोड़ रुपये मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सबसे बड़ी ताकत उसके किसान और मछुआरे हैं। NDA केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से, देश में खेती और मछली पालन में रिकॉर्ड प्रोडक्शन हो रहा है, क्योंकि NDA केंद्र सरकार हर कदम पर किसानों और मछुआरों को सपोर्ट कर रही है।
FPO पर जोर दे रही NDA सरकार- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, NDA की केंद्र सरकार पीएम मत्स्य संपदा योजना चला रही है। इस स्कीम के तहत मछुआरों को गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले जहाज दिए जा रहे हैं। मछुआरों को 50,000 किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए गए हैं। NDA सरकार छोटे किसानों और मछुआरों को को-ऑपरेटिव से जोड़ रही है। NDA सरकार किसान प्रोड्यूसर ऑर्गनाइज़ेशन (FPO) पर बहुत जोर दे रही है।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में फ़ूड प्रोसेसिंग की बहुत ज़्यादा संभावना है। NDA सरकार यह पक्का करने की कोशिश करेगी कि तमिलनाडु के किसानों और मछुआरों का प्रोड्यूस दुनिया भर के बाज़ारों तक पहुंचे। एक डेवलप्ड तमिलनाडु बनाने में हमारी युवा शक्ति और महिला शक्ति का बड़ा रोल है, लेकिन यहां की DMK सरकार ने हमारे युवाओं को ड्रग्स और ड्रग माफिया के हवाले कर दिया है। यहां की माताएं अपने बच्चों को लेकर बहुत परेशान हैं। माता-पिता अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों को बर्बाद होते देख रहे हैं। ड्रग माफिया स्कूल और कॉलेजों को टारगेट कर रहे हैं।
The enthusiasm at Madhuranthakam reflects a clear mood. Tamil Nadu wants freedom from DMK’s misgovernance. The NDA is the people’s preferred choice. https://t.co/8gUpScYWMk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026





