Hindi News

गणतंत्र दिवस परेड में क्या ले जाना मना है? निकलने से पहले जान लें पूरी गाइडलाइन

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Republic Day Parade 2026 को देखने जाने से पहले जान लें सुरक्षा से जुड़े अहम नियम, कौन-सी चीजें ले जाना मना है और किन बातों का रखना होगा खास ध्यान, ताकि एंट्री के समय न हो कोई परेशानी।
गणतंत्र दिवस परेड में क्या ले जाना मना है? निकलने से पहले जान लें पूरी गाइडलाइन

हर साल 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस को गर्व और सम्मान के साथ मनाता है। यह वही दिन है जब भारत एक संप्रभु गणराज्य बना था। स्कूलों, सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में झंडारोहण होता है, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और देशभक्ति का माहौल देखने को मिलता है। गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए हर साल हजारों लोग दिल्ली पहुंचते हैं। देश-विदेश के मेहमान, वरिष्ठ नेता और आम नागरिक इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनते हैं। इसी वजह से सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रखी जाती है। ऐसे में अगर आप भी परेड देखने की योजना बना रही हैं, तो कुछ जरूरी नियम और गाइडलाइन पहले से जान लेना बेहद जरूरी है, ताकि एंट्री के समय किसी तरह की परेशानी न हो।

गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा क्यों होती है इतनी सख्त

गणतंत्र दिवस परेड सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि देश की ताकत, अनुशासन और एकता का प्रतीक होती है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कई देशों के विदेशी मेहमान शामिल होते हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह आयोजन बेहद संवेदनशील माना जाता है।

परेड के दौरान कर्तव्य पथ और उसके आसपास के पूरे इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रहती है। पुलिस, अर्धसैनिक बल, खुफिया एजेंसियां और अन्य सुरक्षा दल हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। इसी कारण दर्शकों के लिए भी कड़े नियम बनाए जाते हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होता है।

परेड देखने जाते समय किन बातों का रखना होगा ध्यान

अगर आप परेड देखने जा रहे हैं, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि बिना वैध अनुमति या दस्तावेज के एंट्री संभव नहीं होती। परेड के लिए जारी किया गया टिकट आपके प्रवेश का सबसे अहम दस्तावेज होता है। इसके साथ-साथ किसी भी सरकारी पहचान पत्र की जांच भी की जाती है।

सुरक्षा जांच के दौरान मोबाइल फोन सीमित इस्तेमाल के लिए अनुमति के साथ ले जाए जा सकते हैं, लेकिन उनका उपयोग भी सुरक्षा निर्देशों के अनुसार ही करना होता है। परेड देखने जाने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज एक ही जगह सुरक्षित रख लें, ताकि चेकिंग के समय अनावश्यक देरी न हो।

इन चीजों पर पूरी तरह रोक

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा कारणों से कई वस्तुओं को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती। यदि चेकिंग के दौरान ऐसी कोई चीज आपके पास पाई जाती है, तो आपको एंट्री गेट पर ही रोक दिया जा सकता है। इसी वजह से पहले से जानकारी होना जरूरी है।

किसी भी तरह की नुकीली या धारदार वस्तु, ज्वलनशील सामान, तंबाकू या नशे से जुड़ी चीजें, बड़े बैग या बैकपैक, खाने-पीने का सामान, ड्रोन या प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग उपकरण परेड क्षेत्र में ले जाना सख्त मना होता है। कई बार लोग अनजाने में ऐसी चीजें साथ ले आते हैं, लेकिन यही छोटी गलती आपकी पूरी योजना खराब कर सकती है।

बैग ले जाना है तो क्या रखें और क्या न रखें

हालांकि आमतौर पर परेड में बड़ा बैग ले जाने की सलाह नहीं दी जाती, लेकिन अगर बहुत जरूरी हो तो छोटा और हल्का बैग ही ले जाएं। उसमें सिर्फ जरूरी चीजें ही रखें, ताकि सुरक्षा जांच जल्दी पूरी हो सके। जितना कम सामान होगा, उतनी आसानी से आपको अंदर प्रवेश मिल सकेगा।

जरूरी दवाइयों के मामले में थोड़ी राहत दी जाती है, लेकिन उसके लिए डॉक्टर की पर्ची होना बेहतर माना जाता है। पानी की बोतल को लेकर भी कई बार सुरक्षा कारणों से बाहर ही रोक दिया जाता है, इसलिए इस बारे में पहले से मानसिक रूप से तैयार रहें।

परेड के दौरान इन गलतियों से जरूर बचें

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अनुशासन का विशेष महत्व होता है। किसी भी दर्शक को निर्धारित एंट्री गेट के अलावा किसी अन्य रास्ते से प्रवेश करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बिना अनुमति फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग करना भी नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

बहुत ज्यादा जेब या मोटी लेयर वाले कपड़े पहनने से सुरक्षा जांच में समय लगता है, इसलिए साधारण और आरामदायक कपड़े पहनना बेहतर रहता है। भीड़ में धक्का-मुक्की या बहस से बचना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे न केवल आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, बल्कि दूसरों को भी परेशानी हो सकती है।