Hindi News

गणतंत्र दिवस परेड 2026: कर्तव्य पथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाले मुख्य समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्तव्य पथ पर CCTV कंट्रोल रूम बनाया गया है। परेड रूट पर नजर रखने के लिए 1000 से ज्यादा HD कैमरे लगाए गए हैं।
गणतंत्र दिवस परेड 2026: कर्तव्य पथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

भारत में इस साल 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पूरा देश इस बड़े दिन की तैयारियों में जुटा है। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाले मुख्य समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। देशभर से हजारों आमंत्रितों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति वाले इस भव्य कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों सहित एक मजबूत सुरक्षा तंत्र तैनात किया गया है।

कर्तव्य पथ पर बनाया गया CCTV कंट्रोल रूम

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्तव्य पथ पर CCTV कंट्रोल रूम बनाया गया है। परेड रूट पर नजर रखने के लिए 1000 से ज़्यादा HD कैमरे लगाए गए हैं। मेटल कंटेनर के अंदर छह CCTV कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनमें से एक कर्तव्य पथ पर है। कंट्रोल रूम को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) के साथ भी जोड़ा गया है, जिसमें रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए क्रिमिनल डेटा सिस्टम में डाला जाता है।

20 हजार जवानों की तैनाती

गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाले मुख्य समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, आसपास की सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर दिल्ली पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के करीब 20 हजार जवानों की तैनाती रहेगी। हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं हवाई क्षेत्र और आसपास के इलाकों की निगरानी के लिए ऊंची इमारतों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष ड्रोन रोधी इकाइयां और स्नाइपर टीम तैनात की जाएंगी।

इन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में बैग, ब्रीफकेस, खाने-पीने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल को छोड़), पानी की बोतल, पावर बैंक, छाता, लाइटर, माचिस, चाकू, कैंची, हथियार, ज्वलनशील पदार्थ और कोई भी प्रतिबंधित चीज ले जाने पर रोक रहेगी।

दिल्ली पुलिस ने की यह अपील

दिल्ली पुलिस ने सभी आमंत्रित मेहमानों और टिकट धारकों से अपील की है कि वे निमंत्रण पत्र पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और केवल निर्धारित रूट्स का इस्तेमाल करें। कार्तव्य पथ पर मदद डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां यात्री सहायता ले सकते हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को या 112 पर दें। पुलिस का लक्ष्य है कि यह गणतंत्र दिवस सुरक्षित, सुगम और भव्य तरीके से मनाया जाए।