Hindi News

गणतंत्र दिवस पर ISI की बड़ी साजिश, ‘कोड 26-26’ के तहत राम मंदिर और दिल्ली निशाने पर, एजेंसियां हाई अलर्ट पर

Written by:Banshika Sharma
Published:
खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस पर बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने 'कोड 26-26' नाम से साजिश रची है, जिसके निशाने पर अयोध्या का राम मंदिर, जम्मू का रघुनाथ मंदिर और राजधानी दिल्ली है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
गणतंत्र दिवस पर ISI की बड़ी साजिश, ‘कोड 26-26’ के तहत राम मंदिर और दिल्ली निशाने पर, एजेंसियां हाई अलर्ट पर

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले खुफिया एजेंसियों ने देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने इस हमले की योजना बनाई है, जिसे ‘कोड 26-26’ दिया गया है। इस साजिश के तहत आतंकियों के निशाने पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर, जम्मू का रघुनाथ मंदिर और राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्थान हैं। इस इनपुट के बाद देश भर में, खासकर दिल्ली, अयोध्या और जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और पंजाब के गैंगस्टर्स को दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों को पहले से कहीं ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली में हाई-टेक सुरक्षा, आतंकियों के पोस्टर जारी

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) वाले स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेगी। ये चश्मे भीड़ में संदिग्धों और अपराधियों की पहचान करने में मदद करेंगे। इनका डेटाबेस पुलिस के रिकॉर्ड से जुड़ा होगा, जिससे किसी भी संदिग्ध की पहचान तुरंत की जा सकेगी।

इसके अलावा, दिल्ली के कई इलाकों में वांछित आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें पहली बार दिल्ली के ही एक आतंकी मोहम्मद रेहान की तस्वीर भी शामिल है, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। रेहान संभल में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद से फरार है। अन्य जिन आतंकियों की पहचान की गई है, उनमें सैयद मोहम्मद अर्शिया, मोहम्मद शरजील अख्तर, मोहम्मद उमर, अबू सूफियान और मोहम्मद शहीद फैजल शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ी नजर रख रही हैं। कश्मीरी रेजिस्टेंस ग्रुप और फाल्कन स्क्वाड जैसे संगठन लगातार भड़काऊ पोस्ट और धमकियां दे रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए मुस्लिम युवाओं को उकसाने की कोशिश की जा रही है, जिसे लेकर एजेंसियां सतर्क हैं।

जम्मू-कश्मीर में सघन तलाशी अभियान

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा चाक-चौबंद है। सुरक्षा बलों ने जम्मू के उन इलाकों में घर-घर तलाशी अभियान चलाया है, जहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की बड़ी बस्तियां हैं। इसके साथ ही, किश्तवाड़ के ऊंचाई वाले जंगली इलाकों में सेना के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। यह अभियान कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद भागे हुए आतंकियों की तलाश में चलाया जा रहा है। सीमा और राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी निगरानी और जांच बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी आतंकी मंसूबे को नाकाम किया जा सके।