Hindi News

सपा MLA रविदास मेहरोत्रा का BJP पर बड़ा हमला, कहा- ‘UP में सड़कें खराब, मंत्री-विधायक आपस में लड़ रहे’

Written by:Ankita Chourdia
Published:
समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर इतिहासकारों को विशेषज्ञ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने UP की BJP सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए प्रदेश में खराब सड़कों, ठप विकास कार्यों और मंत्रियों-विधायकों के बीच आपसी कलह का आरोप लगाया है।
सपा MLA रविदास मेहरोत्रा का BJP पर बड़ा हमला, कहा- ‘UP में सड़कें खराब, मंत्री-विधायक आपस में लड़ रहे’

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एक बयान पर जारी सियासी बहस के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि इतिहास से जुड़े विषयों पर केवल इतिहासकार ही सही मार्गदर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की BJP सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए विकास कार्य ठप होने और सरकार में आंतरिक कलह के गंभीर आरोप लगाए।

रविदास मेहरोत्रा ने यह बातें समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने हामिद अंसारी के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें कहा गया था कि इतिहास के विदेशी आक्रांता असल में भारतीय थे।

इतिहास पर इतिहासकार ही बोलें: मेहरोत्रा

हामिद अंसारी के बयान पर अपनी राय रखते हुए सपा विधायक ने कहा कि आम भारतीयों की समझ यही है कि विदेशी लोगों ने भारत पर आक्रमण किया और देश को लूटा।

“इतिहास से जुड़े तथ्यों को लेकर यदि किसी की अलग राय है या कोई बदलाव की बात करता है, तो इस विषय में केवल इतिहासकार ही सही मार्गदर्शन कर सकते हैं।” — रविदास मेहरोत्रा, सपा विधायक

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर विशेषज्ञों की राय ही अंतिम होनी चाहिए, न कि राजनीतिक बयानबाजी।

UP सरकार पर विकास ठप करने का आरोप

बातचीत के दौरान मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक और प्रशासनिक स्थिति पर योगी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत बेहद खराब है और लोगों को स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।

उन्होंने कहा, “विकास के अधिकांश कार्य ठप पड़े हैं। जनता में भारी नाराजगी है, जिसके चलते बीजेपी सरकार के मंत्री और विधायक लोगों का सामना करने से बच रहे हैं।”

‘आपस में लड़ रहे BJP के मंत्री-विधायक’

सपा विधायक ने दावा किया कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP के मंत्री और विधायक अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के बजाय एक-दूसरे से लड़ने और जनता को गुमराह करने में व्यस्त हैं।

उनके मुताबिक, प्रदेश में यह साफ दिख रहा है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ न केवल जनता में बल्कि खुद उनके विधायकों में भी जबरदस्त आक्रोश है। मेहरोत्रा ने कहा, “कहीं जनता विधायकों का घेराव कर रही है, तो कहीं विधायक ही मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई ठोस व्यवस्था ही नहीं रह गई है।” उन्होंने बजट के पैसों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर कोई भी ठोस काम नजर नहीं आ रहा है।